चनपटिया : नगर निकाय चुनाव में मंगलवार को हुए मतगणना के बाद वार्ड 4 में प्रत्याशी समर्थकों की ओर से निकाले गए जुलुस में मारपीट हो गयी. इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का ईलाज पीएचसी में जारी है. घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 4 के विजयी प्रत्याशी पूनम देवी के समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला गया.
जुलूस में वार्ड के ही कन्हैया प्रसाद के घर से गुजरते हुए समर्थक पटाखा बजा रहे थे. पटाखा बजाने का विरोध करने पर प्रत्याशी समर्थक भिड़ गए और इस दौरान जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक ही परिवार के कन्हैया प्रसाद, राजेश कुमार व राजा बाबू गंभीर रूप से घायल हो गये.जिनका ईलाज पीएचसी में जारी है. घायल कन्हैया प्रसाद ने आरोप लगाया है कि चुनाव में वोट नहीं देने तथा पूनम देवी के प्रतिद्वंदी के साथ रहने के कारण पूनम देवी के समर्थक घर में घुस कर मारपीट किये.