बेतिया : अपने मताधिकार के प्रति ललक व जज्बा कितना प्रबल हो सकता, इसका अद्भुत उदाहरण 70 वर्षीय लक्ष्मण प्रसाद पोद्दार ने अपने जीवन के अंतिम समय में पेश किया है. लाल बाजार के वार्ड नंबर 24 के निवासी लक्ष्मण लंबे दिनों से किडनी और लिवर की बीमारी से ग्रसित थे. सात दिनों से वह आइसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में इलाजरत थे.
इधर, शनिवार को ही उन्होंने नगर निकाय चुनाव में अपना मत देने की जिद शुरू कर दी. उनके पुत्र प्रकाश पोद्दार ने बताया कि स्थिति यह थी कि उन्होंने खाना भी छोड़ दिया. अाखिरकार उनकी जिद को पूरा करने के लिए एंबुलेंस से लाल बाजार स्थित गर्ल्स मिडिल स्कूल में पहुंचाया और जब उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग उसके बाद खाना खाया. लेकिन, देर शाम तबीयत अधिक खराब रहने के कारण उनका निधन हो गया.