14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल से जाकर वोट दिया, शाम में निधन

बेतिया : अपने मताधिकार के प्रति ललक व जज्बा कितना प्रबल हो सकता, इसका अद्भुत उदाहरण 70 वर्षीय लक्ष्मण प्रसाद पोद्दार ने अपने जीवन के अंतिम समय में पेश किया है. लाल बाजार के वार्ड नंबर 24 के निवासी लक्ष्मण लंबे दिनों से किडनी और लिवर की बीमारी से ग्रसित थे. सात दिनों से वह […]

बेतिया : अपने मताधिकार के प्रति ललक व जज्बा कितना प्रबल हो सकता, इसका अद्भुत उदाहरण 70 वर्षीय लक्ष्मण प्रसाद पोद्दार ने अपने जीवन के अंतिम समय में पेश किया है. लाल बाजार के वार्ड नंबर 24 के निवासी लक्ष्मण लंबे दिनों से किडनी और लिवर की बीमारी से ग्रसित थे. सात दिनों से वह आइसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में इलाजरत थे.

इधर, शनिवार को ही उन्होंने नगर निकाय चुनाव में अपना मत देने की जिद शुरू कर दी. उनके पुत्र प्रकाश पोद्दार ने बताया कि स्थिति यह थी कि उन्होंने खाना भी छोड़ दिया. अाखिरकार उनकी जिद को पूरा करने के लिए एंबुलेंस से लाल बाजार स्थित गर्ल्स मिडिल स्कूल में पहुंचाया और जब उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग उसके बाद खाना खाया. लेकिन, देर शाम तबीयत अधिक खराब रहने के कारण उनका निधन हो गया.

दो जगहों पर समर्थक आपस में भिड़े
नगर निकाय आम निर्वाचन में रविवार को मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया़ रूईधासा वार्ड संख्या 23 में मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद ही दो प्रत्याशी के समर्थक के बीच झड़प शुरू हो गयी. रूईधासा में मामला शांत हुआ ही था कि धरमगंज सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय स्थित वार्ड 28 के बूथ पर हंगामा शुरू हो गया़
मतदान शुरू होते ही इवीएम हुआ खराब
अररिया के कन्या मवि खरैहया बस्ती बूथ संख्या 11/1, 11/2 व 11/3 पर प्रत्याशी समर्थकों के बीच नोक-झोंक हुई. इसी तरह बूथ संख्या 24 के एक व दो पर भी प्रत्याशी समर्थकों के बीच नोक-झोंक हुई. इसी तरह फारबिसगंज में तीन मतदान केंद्रों पर इवीएम मतदान शुरू होने के समय खराब हो गया, जिसे आधे घंटे में ठीक कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें