खुलासा. नजरबाग पार्क में मनायी जा रही थी रंगरेलियां
Advertisement
मुन्ना अपहरणकांड से जुड़ रहे तार !
खुलासा. नजरबाग पार्क में मनायी जा रही थी रंगरेलियां बेतिया : शहर के जोड़ा शिवालय मंदिर से हुए मासूम मुन्ना के अपहरण मामले में पुलिस खुलासे के बेहद करीब है. मासूम की बरामदगी तो अभी नहीं हो सकी है. लेकिन खुलासे में जुटी पुलिस को जो जानकारी मिली है, वह पुलिस को हैरान कर देने […]
बेतिया : शहर के जोड़ा शिवालय मंदिर से हुए मासूम मुन्ना के अपहरण मामले में पुलिस खुलासे के बेहद करीब है. मासूम की बरामदगी तो अभी नहीं हो सकी है. लेकिन खुलासे में जुटी पुलिस को जो जानकारी मिली है, वह पुलिस को हैरान कर देने वाली है.
अपहरण मामले को लेकर पुलिस हिरासत में ली गयी एक युवती ने जो खुलासे किये है, उससे जानने के बाद पुलिस भी बेचैन है. सनसनीखेज खुलासा करते हुए युवती ने खुद के साथ नजरबाग पार्क में यौन शोषण होने की जानकारी दी है. जिसमें पार्क संचालक सह नप कर्मी समेत अन्य की संलिप्तता बतायी है. यौन शोषण के इस मामले से मासूम मुन्ना के अपहरण होने के तार जुड़ रहे हैं. हालांकि अपहरण व पार्क में मनायी जा रही रंगरेलियां में समानता क्या है, इसको लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.
बरहाल, एसडीपीओ संजय झा की ओर से जो जानकारी उपलब्ध करायी गयी है, उसके मुताबिक यह युवती रामनगर की रहने वाली है. जो मासूम मुन्ना के घर किराये पर रहती थी. उसके खुलासे के मुताबिक, इस युवती के साथ नजरबाग पार्क में यौन शोषण होता था. इसमें एक पार्क संचालक सह नप कर्मी की मुख्य भूमिका में था. युवती अमूमन पार्क के टिकट काउंटर में रहती थी. इसके बाद रात आठ बजे पार्क बंद होने पर उसके साथ पार्क में रंगरलियां मनायी जातीं थीं़
बीते एक मई को पार्क संचालक इस युवती को लेकर अपहृत मासूम मुन्ना के घर पहुंचा था. जहां युवती को खुद की बेटी बताते हुए मुन्ना की दादी से किराये पर रखने का आग्रह किया. परिजनों ने इसे किराये पर रख लिया. इसी दौरान भी जुलूम लगातार युवती के संपर्क में था. दिन में युवती यहां रहती थी, लेकिन रात के समय जुलूम साह उसे लेकर पार्क की चहारदीवारी के रास्ते कूद कर उसमें दाखिल होता था. यह सिलसिला तीन मई तक जारी रहा.
इसी बीच 3 मई को अचानक युवती फरार हो गई और मुन्ना का अपहरण मंदिर परिसर से हो गया. पहले तो परिजनों को लगा कि उनके बेटे का अपहरण जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई है. लिहाजा मामले में परिजनों ने अपने विपक्षियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. एफआईआर होने के बाद पुलिस को पूछताछ में विपक्षियों से कोई जानकारी नहीं मिली. इधर, परिजनों ने पुलिस के सामने जुलूम साह पर भी शक जाहिर की और सारे मामले की जानकारी दी.
परिजनों से नपकर्मी ने पांच दिन की मांगी थी मोहलत
अपहरण के बाद परिजनों को युवती पर संदेह हुआ तो सभी ने सबसे पहले कर्मी को धर दबोचा. इस दौरान नप कर्मी के परिजनों ने निवेदन किया कि वह पुलिस को कुछ नहीं बताये. उन्होंने पांच दिन की मोहलत की मांग की और बोला कि बच्चे को सही सलामत बरामद करवा देंगे. लेकिन, बच्चे के परिजनों को नप कर्मी की बात का थोड़ा सा भी एतबार नहीं था. लिहाजा उसे पकड़ परिजनों ने पुलिस का सौंप दिया. थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा. पुलिस बच्चे की बरामदगी में जुटी है.
नजरबाग पार्क में लटका ताला
राजड्योढ़ी में संचालित नजरबाग पार्क में ताला लटक गया है. इसको लेकर बच्चों के संग ही शहरवासी भी हैरान है. पार्क के संचालक हिरासत में लिये जाने से पार्क नहीं खुल सका है. इसको लेकर नप की बेचैनी भी बढ़ गयी है. वहीं पार्क बंद रहने से राजस्व पर भी असर पड़ रहा है. बता दें कि नजरबाग पार्क का उद्घाटन बीते 15 अगस्त को हुआ था. शहर का पहला चिल्ड्रेन पार्क होने के नाते यहां काफी भीड़ जुट रही थी. योग कक्षाएं भी यहां चलती थीं. लेकिन, अब इस खुलासे के बाद सहसा लोगों को यकीन नहीं हो रहा है.
खुलासे में जुटी पुलिस को मिली अहम जानकारी, नप कर्मी की संलिप्तता से चिल्ड्रेन पार्क में मनायी जा रही थी रंगरेलियां
बच्चे के अपहरण में किरायेदार युवती पर गहराया शक, हिरासत में आयी युवती ने किया सनसनीखेज खुलासा
युवती के साथ पार्क में होता था यौनशोषण, मासूम बच्चे के घर किराये पर रहती थी युवती
पुलिस खुलासे में जुटी, कई नप कर्मी हिरासत में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement