21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग शिष्या को ले शिक्षक हुआ फरार, प्राथमिकी दर्ज

बेतिया : मझौलिया थाना स्थित जौकटिया मदरसा के एक शिक्षक अपनी नाबालिग शिष्य को लेकर फरार हो गया है.इस बावत गुरवलिया सियारोसती निवासी शिष्या की मां ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जौकटिया मदरसा में कार्यरत बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना के सिसवा-बसंतपुर निवासी शिक्षक शेख रासीद, उसके पिता […]

बेतिया : मझौलिया थाना स्थित जौकटिया मदरसा के एक शिक्षक अपनी नाबालिग शिष्य को लेकर फरार हो गया है.इस बावत गुरवलिया सियारोसती निवासी शिष्या की मां ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जौकटिया मदरसा में कार्यरत बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना के सिसवा-बसंतपुर निवासी शिक्षक शेख रासीद, उसके पिता मोजमिल व भाई शाहिद को आरोपी बनाया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में शिष्या की मां ने बताया है कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री जौकटिया मदरसा में पढ़ाई करती थी.आरोपी शिक्षक शेख रासीद नाबालिग छात्रा को बहला-फुसला लिया. इसी बीच नाबालिग शिष्या का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया. छात्रा के अपहरण में शिक्षक के पिता मोजमिल व शाहिद ने भी सहयोग किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय ने बताया कि छात्रा की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा का रास्ते में अपहरण
बेतिया . सिकटा थाना के बर्दही में घर से ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा का रास्ते से अपहरण कर लिया गया है. इस बावत छात्रा के पिता ने सिकटा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बर्दही के बिट्टू कुमार सहित अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में छात्रा के पिता ने बताया है कि उनकी पुत्री घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली.
रास्ते में ही बिट्टू ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया है. छात्रा के पिता ने अपनी पुत्री के साथ अनहोनी होने की बात बतायी है. सिकटा थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर छात्रा की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
क्रिश्चन क्वार्टर से लड़की का अपहरण
बेतिया. शहर के क्रिश्चन क्वाटर मोहल्ले से एक लड़की का अपहरण कर लिया गया है. इस बावत लड़की के परिजनों ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर करायी है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया है कि लड़की के परिजनों के आवेदन के आधार पर बानुछापर ओपी के अवरहिया निवासी सगे भाई बिक्की कुमार, धर्मेन्द्र कुमार व चनपटिया थाना के वृंदावन निवासी ब्रजेश पडित पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर लड़की की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तार को लेकर छापेमारी की जा रही हे.
घटना : दाे
बेतिया : मझौलिया में शाम में शौच के लिए गयी युवती का अपहरण कर लिया गया है.
इस बाबत युवती के पिता ने मझौलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जौकटिया मदरसा चौक निवासी गुड्डू कुमार, दिनेश बैठा, दिनेश बैठ की पत्नी, मुकेश बैठा को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में युवती के परिजनों ने बताया कि शाम में युवती सरेह में शौच के लिए गयी थी. तभी सभी आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया. प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि युवती का अपहरण अनैतिक काम कराने के लिए किया गया है.
मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि युवती के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. युवती के बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे बरामद कर लिया जायेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें