बेतिया : सात फेरा लेकर ताउम्र साथ निभाने का वादा किया. कुछ दिनों तक प्रेम भी करता रहा. लेकिन जैसे ही बुरी आदत की लत में पति फंसा, तो उसका वहशी बन गया. जुल्म का करने लगा. पति के जुल्म से जब पत्नी नहीं टूटी,तो पति का जुल्म का हद पार कर गया. बुधवार की सुबह पति बाहर से आया.
Advertisement
पत्नी का हाथ-पैर बांध पति ने आयरन से दागा
बेतिया : सात फेरा लेकर ताउम्र साथ निभाने का वादा किया. कुछ दिनों तक प्रेम भी करता रहा. लेकिन जैसे ही बुरी आदत की लत में पति फंसा, तो उसका वहशी बन गया. जुल्म का करने लगा. पति के जुल्म से जब पत्नी नहीं टूटी,तो पति का जुल्म का हद पार कर गया. बुधवार की […]
आयरन को पहले गर्म किया. जब गर्म हो गया,तो पति पत्नी के कोमल अंग सहित हाथ को दाग दिया व फरार हो गया. घटना मुफस्सिल थाना के लालगढ़ की है.
विवाहिता को गंभीर रूप से जख्मी देख ससुर, सास व जेठानी जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती करायी. जहां विवाहिता का इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी. उसे दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी का उम्र ढ़ाई साल है,तो छोटी का उम्र मात्र दो माह की है. विवाहिता ने बताया कि पति को जुआ,
नशे आदि जैसे कई बुरी लत के जद में है. बुरी लत को छुड़ाने के लिए बार-बार विवाहिता प्रयास करती रही. लेकिन पति का लत नहीं छूटा. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. पति विवाहिता की पिटाई भी कर देता. लेकिन हद तो तब हो गयी, जब पति ने पत्नी का हाथ-पैर बांध दिया व आयरन गर्म कर कोमल अंग व हाथ को दाग दिया.
मुफस्सिल थाने के लालगढ़ का मामला,गंभीर रूप से झुलसी पत्नी सदर अस्पताल में भरती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement