चंपारण सत्याग्रह . बापू को जानने 22 राज्यों के 400 युवा पहुंचे भितिहरवा
Advertisement
सुब्बाराव शांत करेंगे जिज्ञासा
चंपारण सत्याग्रह . बापू को जानने 22 राज्यों के 400 युवा पहुंचे भितिहरवा चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है. देशभर से गांधी को जाननेवाली महान शख्सियतों का जुटान चंपारण में हो रहा है. जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम में भव्य कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो […]
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है. देशभर से गांधी को जाननेवाली महान शख्सियतों का जुटान चंपारण में हो रहा है. जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम में भव्य कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो रही है.
गौनाहा (बेतिया) : देश के महान गांधीवादी चिंतक एसएन सुब्बाराव ने कहा कि युवाशक्ति ही देश को और ताकतवर बना सकती है. महात्मा गांधी ने अपने अंदर की शक्ति को पहचाना था और तभी वे देश को आजादी दिलाने में सफल रहे थे. यही शक्ति देश की जनता के भीतर भी है. जिस दिन देश की जनता अपने अंदर की शक्ति को पहचान लेगी, उस दिन यह देश और भी शक्तिशाली हो जायेगा. ये बातें एसएन सुब्बाराव ने भितिहरवा आश्रम में कहीं.
उन्होंने बताया कि गांधी के चंपारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पूरे होने पर भितिहरवा में 10 अप्रैल से 15 अपैल 2017 तक चंपारण शताब्दी युवा का आयोजन किया गया है. इसमें गांधी के विचारों से जुड़े देश के 22 राज्यों के 400 युवा हिस्सा लेंगे. इनमें दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पटना से करीब 150 युवा भितिहरवा आश्रम पहुंच चुके हैं. शेष देर शाम तक पहुंचेंगे. श्री राव ने महात्मा गांधी के बचपन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे बहुत डरपोक थे. बैरिस्टर बनने के बाद भी वे अपने को जज के सामने फेश नहीं कर पाते थे. यही कारण था कि वे अफ्रीका से लौट आये. लेकिन जब उनके अंदर की शक्ति जगी, तो उन्होंने बिना हिंसा के देश को आजादी दिला दी.
इस मौके पर दिल्ली के धर्मेंद्र कुमार, पटना के लवली कुमारी व नीरज कुमार, यूपी की मनोरमा कुमारी आिद मौजूद रहे. बता दें कि इस युवा शिविर में देशभर के 22 राज्यों से आये युवाओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को करीब से जानने का मौका मिलेगा. कई कार्यक्रमों के जरिये वे बापू को जान सकेंगे. गांधीवादी शख्सियतों के विचारों को सुनने का मौका मिलेगा. बापू से जुड़ी युवाओं की सभी जिज्ञासाओं को एसएन सुब्बाराव शांत करेंगे.
चंपारण के किसानों की स्थिति देख सुब्बाराव व्यथित : श्री सुब्बाराव चंपारण के किसानों की स्थिति पर व्यथित दिखे. उन्होंने कहा कि आज भी यहां की हाल बदहाल है. किसान शोषित हैं. इसको लेकर वे मुख्यमंत्री से मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी यहां आये लेकिन आज भी यह जगह उपेक्षित है. मोतिहारी का नाम बापूधाम रखा गया तो भितिहरवा का नाम कस्तूरबा धाम होना चाहिए. वे इस दौरान भितहरवा के कस्तूरबा विद्यालय में भी गये . उनके साथ रहे शत्रुघ्न झा ने कहा कि आश्रम की बदहाल स्थिति के बारे में बताया.
कार्यक्रम की तैयारी शुरू
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को लेकर आज से युवा शिविर का आयोजन, देशभर के गांधीवादियों का हो रहा जुटान
युवाओं को मिलेगा राष्ट्रपिता के बारे में करीब से जानने का मौका
जिले के किसानों की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे गांधीवादी एसएन सुब्बाराव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement