9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसवरिया व लौरिया में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री करेंगे शिरकत

बेतिया : सूबे के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्धिकी शनिवार की देर शाम बेतिया पहुंचे. यहां परिसदन में वे रात्रि विश्राम के बाद रविवार को जिलेभर में आयोजिक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी कर ली गयी है. सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन की ओर से निर्देश […]

बेतिया : सूबे के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्धिकी शनिवार की देर शाम बेतिया पहुंचे. यहां परिसदन में वे रात्रि विश्राम के बाद रविवार को जिलेभर में आयोजिक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी कर ली गयी है. सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन की ओर से निर्देश जारी कर दिये गये हैं

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्री श्री सिद्दीकी रविवार की सुबह 10.20 बजे बेतिया के बसवरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 11.30 बजे वह लौरिया जायेंगे. दोपहर के 12.30 बजे वह लौरिया में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

तीन बजे वह रायबारी महुअवा स्थित नूर गर्ल्स हाइस्कूल के भवन का उद्घाटन करेंगे व यही पर आयोजित किशोरी सशक्कतीकरण समारोह को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को पांच बजे बेतिया परिसदन से वह सड़क मार्ग से पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. इधर, लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है. राजद के वरीय नेता व पूर्व प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू ने बताया कि मंत्री पार्टी के लौरिया कार्यालय में भी आयेंगे.

वहीं नूर हाइस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री के अलावे बगहा विधायक राघव शरण पांडेय, यूएनएफपीए बिहार के प्रोग्रमा संयोजक मोहम्मद नदीम नूर भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिकमत फाउण्डेशन के अध्यक्ष सैयद गुलरेज होदा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें