10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए महिला को घर से निकाला

बेतिया : ससुरालवालों ने विवाहिता को 25 लाख दहेज की खातिर मारपीट कर घर से निकाल दिया है. इस बावत शहर के डाकबंगला रोड निवासी शिप्रा श्रीवास्तव ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में दिल्ली गाजियाबाद निवासी पति इंजीनियर गौरव कुमार, सौरव कुमार, कबिता श्रीवास्तव को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी […]

बेतिया : ससुरालवालों ने विवाहिता को 25 लाख दहेज की खातिर मारपीट कर घर से निकाल दिया है. इस बावत शहर के डाकबंगला रोड निवासी शिप्रा श्रीवास्तव ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में दिल्ली गाजियाबाद निवासी पति इंजीनियर गौरव कुमार, सौरव कुमार, कबिता श्रीवास्तव को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में शिप्रा ने बताया है कि एक साल पूर्व उसका विवाह हिन्दू रीति- रिवाज से गौरव कुमार से हुआ था.

गौरव पेशे से इंजीनियर है. शादी में शिप्रा के मायके वालों ने काफी राशि खर्च भी किये थे. शादी के कुछ दिनों तक सब-कुछ ठीक-ठाक चला. लेकिन इधर ससुराल वाले विवाहिता से दहेज में 25 लाख रुपये नकद की मांग करने लगे. इसके लिए पति सहित ससुराल वाले शिप्रा को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर शिप्रा को घर से निकाल दिया है. नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें