30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

885 बोतल शराब के साथ हत्थे चढ़े साले-बहनोई समेत पांच कारोबारी

शराब के धंधे में जुटे थे तीनों भाई, साला करता था मदद नरकटियागंज : शराबबंदी के बाद तीन भाई शराब के धंधे में जुट गये थे. बड़ा भाई सरगना के रुप में बाहर से शराब मंगवाता था. मंझला व छोटा भाई उसे लौरिया व शिकारपुर थाना के इलाके में महंगे दामों पर खपाते थे. इसमें […]

शराब के धंधे में जुटे थे तीनों

भाई, साला करता था मदद
नरकटियागंज : शराबबंदी के बाद तीन भाई शराब के धंधे में जुट गये थे. बड़ा भाई सरगना के रुप में बाहर से शराब मंगवाता था. मंझला व छोटा भाई उसे लौरिया व शिकारपुर थाना के इलाके में महंगे दामों पर खपाते थे. इसमें बड़े भाई का साला व एक अन्य युवक भी बराबर के सहयोगी थे. इसका खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने लौरिया के अखिलेश व सहयोगी विकास की गिरफ्तारी शराब के साथ की. कड़ी पूछताछ में पूरा मामला खुल गया. अखिलेश की निशानदेही पर पुलिस ने न सिर्फ 22 कार्टून में रखे शराब के 885 बोतल बरामद की, बल्कि उसे दो छोटे भाई कमलेश, राजेश व उसके साले सोनू को भी धर दबोची.
रविवार को शिकारपुर थाने में आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर शिकारपुर एवं लौरिया पुलिस की एक टीम का गठित की गई. इसमें शिकारपुर थाना के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, एसआई प्रमोद कुमार,अनिल कुमार, शाहिद अनवर, एएसआई वीरेंद्र सिंह एवं लौरिया थानाध्यक्ष अरूण कुमार तथा एएसआई शफी अहमद को शामिल किया गया. गठित पुलिस टीम ने नरकटियागंज एवं लौरिया में छापेमारी कर 27 कार्टून में रखा गया 885 बोतल विदेशी शराब, एक बाईक एवं दो मोबाईल को जब्त किया. इसके साथ ही पुलिस ने पांच कारोबारियों को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ठंग से छह घंटे तक सर्च अभियान चलायाकर पांच कारोबारियों के साथ 885 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया. इस संबंध में बताया जाता है कि शिकारपुर पुलिस को शनिवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाईक पर सवार दो कारोबारी नरकटियागंज में शराब की खेप लेकर आ रहे है. सूचना पर पुलिस ने नगर के पोखरा चौक पर अपना जाल बिछाया. सभी पुलिस पदाधिकारी सादे लिबास में थे. जैसे ही बाईक सवार शराब की खेप लेकर पुष्पांजलि होटल के पास पहुंचा उस पर सवार अखिलेश प्रसाद एवं विकाश कुमार को एक कार्टून शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लौरिया में रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह तक छापेमारी किया. इस अभियान में पुलिस ने लौरिया से 26 काॅर्टन शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें