छापेमारी. कालाबाजारी का खुलासा, एमडीएम के चावल को बगहा में बेचने की थी योजना
Advertisement
शिक्षक के घर से 67 बोरा चावल जब्त
छापेमारी. कालाबाजारी का खुलासा, एमडीएम के चावल को बगहा में बेचने की थी योजना बगहा/सेमरा: चिउटांहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के सौराहां गांव निवासी राजन राम उर्फ सचिन राम के घर से पुलिस ने एमडीएम का 67 बोरा चावल जब्त किया है. जिसे कालाबाजारी के नीयत से स्कूल न ले जाकर घर लाया गया […]
बगहा/सेमरा: चिउटांहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के सौराहां गांव निवासी राजन राम उर्फ सचिन राम के घर से पुलिस ने एमडीएम का 67 बोरा चावल जब्त किया है. जिसे कालाबाजारी के नीयत से स्कूल न ले जाकर घर लाया गया था.मंगलवार की रात नौ बजे शिक्षक के घर के सामने ट्रैक्टर लगाकर अंधेरे में बोरे को उतारा जा रहा था.
कई बोरों का चावल दूसरे बोरे में पलट भी दिया गया था. तभी इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा बगहा 2 के बीडीओ अशोक कुमार को दी. बीडीओ ने जब इसएकी सूचना एसडीएम धर्मेंद्र कुमार को दिया. एसडीएम के निर्देश पर बगहा 2 के एमओ ने शिक्षक के घर छापेमारी की तो एमडीएम का 67 बोरा चावल जब्त हुआ जिसमें 24 बोरा अभी ट्रैक्टर पर ही था. जबकि 39 जूट के बोरे को प्लास्टिक के बोरे में पलट दिया गया था.जांच के दौरान पाया गया कि खाद्यान्न गौनाहा प्रखंड का है. विदित हो कि सौराहा गांव निवासी राजन राम गौनाहा प्रखंड के उ.म.विद्यालय मटियरिया में शिक्षक हैं.
प्राथमिकी : शिक्षक सचिन राम उर्फ राजन राम के विरुद्ध चिउटांहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिला एमडीएम प्रभारी विमल ठाकुर के निर्देश पर प्रखंड साधन सेवी धनेश बैठा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एमडीएम प्रभारी ने बताया कि बगहा 2 के बीडीओ के सूचना पर इसकी जांच करायी गयी है. जब्त चावल एमडीएम का ही है जो गौनाहा प्रखंड के अलग अलग विद्यालयों के नाम पर उठाव किया गया था.पुलिस ने इस मामले में चावल एवं ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है.जब कि शिक्षक राजन राम उर्फ सचिन राम फरार है.पुलिस शिक्षक के साले नन्हकू राम तथा भतीजा राजू राम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कालाबाजारी में कई अन्य शामिल
चिउंटाहा थाना प्रभारी उपेन्द्र महतो ने बताया कि इस मामले में कई अन्य शिक्षकों के शामिल होने की भी संभावना है. ड्राइवर के पास से जो चालान प्राप्त हुआ उससे भी इस बात की पुष्टि होती है.ट्रैक्टर चालक राजेश यादव को जो चालान गौनाहा एसएफसी के गोदाम से प्राप्त हुआ है ़
उसके अनुसार उस पर सात विद्यालयों के लिए 160 बोरा चावल लदा हुआ था. जिसमें 39 बोरा प्राथमिक विद्यालय बड़हरवा,32 बोरा उ.म.विद्यालय घुमली परसा,45 बोरा उ.म.विद्यालय मटियरिया,9 बोरा प्रा. विद्यालय शेरपुर,15 बोरा प्रा. वि.टहकौल पहकौल,11 बोरा प्रा. वि. टहकौल तथा 9 बोरा प्रा. वि. काला पकड़ी का चावल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement