बेतिया : सिविल सर्जन के सरकारी आवास स्थित उनके कमरे के छत की पपड़ी गिरने से मंगलवार की सुबह अफरा-तफरी मच गयी.
यह पपड़ी सीएस डाॅ अनिल सिन्हा के बेड के ठीक बगल में सोफे व फर्श पर गिरी है. गनीमत रहा कि इससे कोई जख्मी नहीं हुआ. हालांकि सीएस की पत्नी व मोतिहारी की पूर्व सीएस डाॅ मीरा वर्मा इससे बाल-बाल ही बचीं. इसको लेकर घंटों आॅफिसर्स कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा की पत्नी सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ मीरा वर्मा बेतिया आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित सरकारी आवास के बेडरूम में थी. उस समय सिविल सर्जन स्नानघर में थे. तभी अचानक बेड के ऊपर स्थित छत का प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा बिछावन पर आ गिरा. किनारे होने के कारण डॉ वर्मा बाल बाल बच गयी. विदित हो कि प़ चम्पारण के सिविल सर्जन का आवास काफी पुराना हो गया है. जिला बनने के बाद निर्मित यह आवास अब जर्जर होने लगा है. ऐसे में इसमें रहना भी काफी दुखदायी एवं खतरे को आमंत्रित करने वाला है.
सिविल सर्जन के सरकारी आवास का हाल
पूर्व सीएस रह चुकी हैं मीरा वर्मा
बेड के किनारे होने के कारण हादसा टला
आवास है खस्ताहाल
तीसरे दिन ठप रही सेवा
समस्या. ग्राहक परेशान
कारण जानने को बेताब हैं उपभोक्ता: बीएसएनएल की ठप ब्राॅडबैंड सेवा की कारण जानने को लेकर ग्राहक बेताब हैं, लेकिन उन्हें सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है. दूरसंचार विभाग के कंपलेन कंट्रोल रुम में फोन करने पर इसकी शिकायतें दर्ज की जा रही है, लेकिन उसे ठीक नहीं कराया जा रहा है. इससे ग्राहकों की परेशानी बढ़ गयी है. ज्यादातर लोग अब दूसरे नेटवर्क की ओर रूख करने लगे हैं.
