जनता के खाते में जमा नहीं कराये विदेशों से लाकर कालाधन
Advertisement
पचास दिन पूरे हुए, नोटबंदी से नहीं है कालाधन का वास्ता : विधायक
जनता के खाते में जमा नहीं कराये विदेशों से लाकर कालाधन पीएम बतायें, नोटबंदी से क्षति की भरपाई कैसे हो? पचास दिन हुए पूरे, जनता मांग रही मोदी जी से जवाब : शर्मा बेतिया : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बतायें कि नोटबंदी से हुई आम लोगों […]
पीएम बतायें, नोटबंदी से क्षति की भरपाई कैसे हो?
पचास दिन हुए पूरे, जनता मांग रही मोदी जी से जवाब : शर्मा
बेतिया : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बतायें कि नोटबंदी से हुई आम लोगों की क्षति की भरपाई कैसे होगी?
नोटबंदी के कारण लोगों ने अपने सारे पैसे बैंक में जमा करा दिये और उनको अपने ही पैसे निकालने को लेकर उन्हें भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. इससे उनके रोजगार और उद्योग समेत जान व माल की भारी क्षति हुई है. श्री शर्मा सोमवार को नगर के कांग्रेस आश्रम तिलक मैदान के सभागार में नोटबंदी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक को अध्यक्षता करते हुए
संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश की आम जनता ने नोटबंदी के नियमों का पालन करते हुए अपने सारे पैसे बैंक में जमा करा दिये और लागू सभी नियमों का पालन भी किया. यहां तक कि उनकी ओर से मांगे गये पचास दिनों तक इंतजार भी किया. लेकिन अब पीएम मोदी बतायें कि इससे कितना कालाधन आया. अब जनता इसका जवाब मांग रही है. क्योंकि नोटबंदी के चलते देश को कितना नुकसान हुआ. कितने लाख लोगों ने रोजगार गंवायी. कितने लोगों ने जान गंवाई. इन परिवारों को मुआवजा क्यों नहीं दिया?
नोटबंदी का फैसला लागू करने के पूर्व देश के अर्थशास्त्रियों और आरबीआई से क्यों नहीं विचार-विमर्श किये. वहीं नोटबंदी से तीन माह पहले तक 25 लाख रुपये बैंकों में जमा कराने वाले देश के हर व्यक्ति और संस्था का नाम मोदी जी बतायें? इस मौके पर प्रदेश सचिव अनुराग सिंह भी मौजूद रहे. संचालन म. हसन ने किया. बैठक में रामदास राय, मुहम्मद इस्तेयाक अहमद, नीतीश कुमार पाठक, मुहम्मद शफीक, मो. शाहीद समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement