30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक संगठनों ने छावनी आरओबी के लिए कसी कमर

बेतिया : कड़ाके की ठंड में भी छावनी आरओबी के मुद्दे ने सामाजिक संगठनों में गरमी ला दी है. इस सामाजिक संगठनों ने छावनी में हाल ही में जाम से हुई एक आइटीआइ के छात्र की मौत को गंभीरता से लिया है. उनका कहना है कि अब तक इस आरओबी के नहीं बनने से कई […]

बेतिया : कड़ाके की ठंड में भी छावनी आरओबी के मुद्दे ने सामाजिक संगठनों में गरमी ला दी है. इस सामाजिक संगठनों ने छावनी में हाल ही में जाम से हुई एक आइटीआइ के छात्र की मौत को गंभीरता से लिया है. उनका कहना है कि अब तक इस आरओबी के नहीं बनने से कई मौतें हो चुकी हैं. हमारे जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से यह जनहित की योजना शुरू नहीं हो पा रही है. निर्णय लिया है कि आरओबी दो या इस्तीफ दो. इस सामाजिक संगठनों ने एक संघर्ष मोर्चा का गठन करते हुए उसका नाम सामाजिक एकता सेवा दल दिया है.

इसके गठन के साथ ही चेतावनी दी है कि यदि दो जनवरी तक हमारे निष्क्रिय जनप्रतिनिधि छावनी आरओबी का शिलान्यास नहीं करते हैं तो हम बेतियावासी बाध्य होकर करो या मरो की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. कहा है कि इस आंदोलन के दौरान उत्पन्न किसी भी परिस्थिति के जिम्मेवार हमारे एमपी और एमएलए होंगे. साथ ही यह आंदोलन उस समय तक जारी रहेगा. जब तक कि आरओबी बनने की शुरूआत नहीं हो जाती. उक्त बातें छावनी आरओबी के मसला पर आयोजित बैठक में की गयी. यह बैठक नगर के हजारी टोला स्थित दी नेशनल नर्सरी के परिसर में सोमवार को आहूत हुई.
जिसमें विभिन्न वार्डों के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए. इस अवसर पर उक्त सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिये गये. यह भी चर्चा हुई कि इनके खिलाफ कोई गलत साजिश रचा जा सकता है. अर्थात जेल जाने, लाठी खाने जैसे विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. शमशाद आलम, सहमत अली, सुजीत कुमार, शादिक खां, मिठू गुप्ता, आजाद खान, दीपू पांडेय, अलताफ राजा, प्रशांत कुमार, शहनवाज खान, रमन श्रीवास्तव, साजिद खान, इरशाद आलम, अवधेश कुमार, राजन, शम्स, प्रत्यूष, जितेंद्र, सैफुल्लाह, शहनवाज हुसैन, प्रकाश सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
मोर्चा का गठन करते सामाजिक संगठन.
संघर्ष मोर्चा सामाजिक एकता सेवा दल का किया गया गठन
आरओबी शिलान्यास के लिए तीन जनवरी तक दी मोहलत
आरओबी दो या अपना इस्तीफा दो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें