थाने पर शिकायत करने गयी महिला का आवेदन लेने से किया गया इनकार
Advertisement
शौच जाने के दौरान नशे में किया दुष्कर्म का प्रयास
थाने पर शिकायत करने गयी महिला का आवेदन लेने से किया गया इनकार एसपी के जनता दरबार में उमड़े फरियादी बेतिया : सर, जब शौच के लिए घर से बाहर सरेह में जा रही थी तभी गांव का संजय साह दुष्कर्म करने के नियत से हाथ पकड़ अपने घर में खिंचने लगा. किसी तरह उसके […]
एसपी के जनता दरबार में उमड़े फरियादी
बेतिया : सर, जब शौच के लिए घर से बाहर सरेह में जा रही थी तभी गांव का संजय साह दुष्कर्म करने के नियत से हाथ पकड़ अपने घर में खिंचने लगा. किसी तरह उसके चंगुलसे बचकर शोरमचाते हुए भाग निकली और घरवालो को सूचना दी उसके बाद आरोपियों ने मारपीट कर सोंने का कील छिन लिया. जब इसकी शिकायत गोपालपुर थाना पर करने गयीतो थाने पर आवेदन लेने से इंकार कर दिया गया.
गुरुवार को एसपी के जनतादरबार में गोपालपुर थाना के सुदरगांवा की पीडि़ता ने आवेदन देकर ग्रामीण संजय साह व अन्य लोगो को आरोपी बनाया. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विनय कुमार के अनुपस्थिति में जनता दरबार देख रहे एएसपी अभियान राजेश कुमार ने गोपालपुर थानाध्यक्ष को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
वहीं जनता दरबार में पहंचे बैरिया थाना के मोतीपुर निवासी देवीलाल राम ने पुजहा के साबिर मिंया और तपसी राम पर पुत्र को विदेश भेजने के नामपर एक लाख 40 हजार रुपया ठगी करने का आरोप लगाया. वहीं बकुलहर मठ कीसुदामा देवी ने गोपालपुर थानेदार पर शीशम का पेड़ काटने कीशिकायत करने पर गालीगलौज देने का आरोप लगाया.
एएसपी ने इसके अलावे आये अन्य आवेदनो पर संबंधित थानाध्यक्षो को कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता दरबार में नरकटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार, इस्पेक्टर नवीन कुमार मिश्र, अमानुल्लाह खां, सुधीर कुमार, दारोगा सुदामा राम आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement