सिकटा : जनवितरण प्रणाली में अनियमितता व गरीबों की हकमारी को रोकने के लिए प्रखंड प्रमुख नीतीन कुमार उर्फ संजू श्रीवास्तव ने बीडीओ सह एमओ से एक वितरण कमेटी गठन करने की मांग की है.
प्रमुख ने आशंका जताई है कि यदि कमेटी का गठन कर वितरण नहीं कराया गया तो तीन माह के राशन में निस्संदेह जन वितरण दुकानदार घोटाला करेंगे. इसके पूर्व में भी ऐसा हो चुका है कि एक या दो माह का राशन देकर दुकानदार घोटाला कर चुके हैं. प्रमुख ने बताया कि अनपढ़ लोगों से निशान लेकर लाखों का वारा-न्यौरा कर लेते हैं.
प्रमुख ने सितंबर, अक्टूबर और नवंबर तीन माह का राशन पंचायत समिति सदस्यों के देखरेख में बंटवाने का आग्रह किया है. ताकि पारदर्शिता बनी रहे. इस बीच बीडीओ सह एमओ अनवार अहमद ने बताया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे सही नेट, वेट और रेट पर प्रत्येक महीने का राशन गरीबों को दें.
गड़बड़ी करने वाले दुकानदार बख्से नहीं जायेंगे. इस बीच दर्जनों ग्रामीणों से इस मुद्दे पर बातचीत की गयी. सबने कहा है कि प्रमुख का कहना जायज है. यदि कमेटी का गठन नहीं हुआ तो गरीबों की हकमारी संभव है.
एमओ साहब को कमेटी गठन करने में क्या है परेशानी?
प्रमुख ने जतायी घोटाले की आशंका, कहा अंगूठे का निशान लगा होता है लाखों का वारा-न्यारा
बीडीओ सह एमओ ने किया इनकार, कहा जविप्र दुकानदार को दिया गया है सही वितरण का निर्देश
दर्जनों ग्रामीणों ने कहा, कमेटी गठन में क्या है परेशानी?
