यादें. बोले जस्टिस अनंत विजय, नहीं भूलता आपका और इस स्कूल का अनुशासन
Advertisement
कुछ भी नहीं भूला, न पुराने दिन न दोस्ती
यादें. बोले जस्टिस अनंत विजय, नहीं भूलता आपका और इस स्कूल का अनुशासन फादर टीएम जोसेफ से बात करते जस्टिस अनंत विजय सिंह, आइआरएस अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह व अन्य. बेतिया : सर, आपका और इस स्कूल का अनुशासन, डांट और प्यार हमें कभी नहीं भूलता. एक-एक बात […]
फादर टीएम जोसेफ से बात करते जस्टिस अनंत विजय सिंह, आइआरएस अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह व अन्य.
बेतिया : सर, आपका और इस स्कूल का अनुशासन, डांट और प्यार हमें कभी नहीं भूलता. एक-एक बात पूरी तरह से याद है. जब आप अपने रूम से निकलते थे, तो पूरे स्कूल में पिन ड्राप साइलेंस हो जाती थी़
गलतियों पर वो आपका डांटना. अनुशासन की बातें सीखाना. कुछ अच्छा करने पर आपका प्यार, दुलार और हौसला बढ़ाना. सब याद है, कुछ भी नहीं भूला हूं. भुलूं भी कैसे, आज जिस भी मुकाम पर हूं वह इस स्कूल की ही तो देन है…..झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत विजय सिंह ने फादर टीएम जोसेफ से यह बातें जैसे ही कि वैसे ही माहौल भाव विभोर हो गया.जस्टिस श्री सिंह सोमवार को बेतिया के केआर स्कूल में पहुंच कर अपने स्कूल के दिनों को याद कर रहे थे़
केआर स्कूल से 1974 में मैट्रिक उत्तीर्ण जस्टिस सिंह के साथ इसी स्कूल से 1973 में पास आउट भारतीय राजस्व सेवा के वरीय अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा व 1985 में पास आउट जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह भी थे़
पत्नी अल्का सिंह के साथ अपने स्कूल पहुंचे जस्टिस श्री सिंह अपने पुराने दोस्तों व शिक्षकों को देख अतीत की यादों में डूब गये़ पूरे स्कूल को देखा, यादें साझा की. कहा कि कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है़ आज भी यह स्कूल वैसा ही है, जैसे पहले था. वह दिन भी क्या दिन थे, कभी नहीं भूलते. गेट को दिखाते हुए जस्टिस सिंह ने कहा कि यहां हम दोस्तों के साथ बैठ कर चाय पीते थे.
खूब गपशप होती थी़ यहां से अनुशासन में रहने की मिली सीख आज भी मेरे अंदर है़ आयकर विभाग के अफसर अशोक सिन्हा ने भी अपनी पुराने बातें याद कर उसे साझा की. कहा कि वह अपने स्कूल की क्रिकेट टीम में सबसे बेहतर खिलाड़ी थी. श्री सिन्हा पत्नी ज्योत्सना के साथ केआर स्कूल पहुंचे थे़
स्कूल देखने के बाद जस्टिस श्री सिंह, आइआरएस श्री सिन्हा व जदयू नेता श्री सिंह ने प्राचार्य फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा से भी मुलाकात की. इस मौके पर केआर के छात्र रहे अनवारूल हसन, राकेश राव, दीपक वर्मा, दीपक रेमी, पूर्व शिक्षक रामबालक यादव समेत अन्य उपस्थित थे.
फादर जोसेफ बोले, इससे बड़ा पुरस्कार मेरे लिए कुछ नहीं : अपने पढ़ाये हुए छात्र जस्टिस सिंह, आईआरएस अफसर श्री सिन्हा व जदयू नेता श्री सिंह से मिलने के बाद फादर टीएन जोसेफ ने कहा कि इससे अच्छा पुरस्कार मेरे लिए कुछ नहीं है. आज मेरे छात्र इतने अच्छे पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एक शिक्षक के लिए इससे ज्यादा खुशी और गौरवान्वित करने वाला पल कुछ और नहीं हो सकता है.
प्राचार्य फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा से अपने स्कूल के दिनों की बात बताते एल्युमिनी के सदस्य.
केआर स्कूल पहुंचे झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एवी सिंह ने किया स्कूल के दिनों को याद
फादर को देख हुए भावुक भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी साझा की यादें
केआर स्कूल से पढ़े हैं जस्टिस अनंत विजय सिंह, अशोक सिन्हा व शैलेंद्र प्रताप सिंह, वर्षों बाद स्कूल देखने पहुंचे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement