सिकटा : सीमा पर तैनात सेनवरिया एसएसबी के जवानों ने सोमवार की सुबह 34 लाख रुपये मूल्य के तीन किलो चार सौ ग्राम चरस जब्त करने में कामयाबी पाई है. जबकि बाइक पर सवार तस्कर चरस का पैकेट फेंककर भाग निकलने में सफल रहे.
एसएसबी के नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गश्ती के दौरान यह कार्रवाई गश्ती के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 406/13 के समीप की गयी. जवानों ने गश्ती के दौरान कठिया-मठिया गांव के समीप बाइक पर सवार लोगों को जाते हुए देखा और उन्हें रोकने के लिए ललकारा, लेकिन बाइक सवार झोले को फेंककर भाग निकले. जांच के दौरान झोले से तीन किलो चार सौ ग्राम चरस बरामद किया गया. जिसका अनुमानित मूल्य करीब चौंतीस लाख रुपये माना गया.
