10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 से हर घर को बिजली सुविधा. बरवत पसराइन मांझी टोले में नहीं रहेगा अंधेरा

बेतिया : शहर से सटे बरवत पसराईन पंचायत का मांझी टोला अब बिजली की रोशनी में नहायेगा. टोले के सभी घर रौशन होंगे. घर-घर तक बिजली का तार दौड़ेगा और बिजली के संग ही किट भी मिलेगी़ इसके लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना है, यह सुविधा टोले के लोगों को दो दिन बाद 15 […]

बेतिया : शहर से सटे बरवत पसराईन पंचायत का मांझी टोला अब बिजली की रोशनी में नहायेगा. टोले के सभी घर रौशन होंगे. घर-घर तक बिजली का तार दौड़ेगा और बिजली के संग ही किट भी मिलेगी़ इसके लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना है, यह सुविधा टोले के लोगों को दो दिन बाद 15 नवंबर से मिलेगी.

इसके लिए विभाग की ओर से कवायद भी शुरू कर दी गयी है़ टोले में बिजली का कार्य अंतिम चरण में हैं.

मांझी टोले में यह कार्य मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत घर-घर बिजली प्लान के तहत किया जा रहा है़ यह टोले सूबे में पांच जिलों में चयनित टोले में से एक है़ हर घर नल के बाद सूबे के मुखिया सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना में शामिल घर-घर बिजली योजना को अमलीजामा पहनाने की घोषणा कर दी.
इसके लिए राज्य के जिन पांच जिलों का चयन किया गया है, उसमें पश्चिम चंपारण, बेतिया भी शामिल है. जिसमें बेतिया प्रखंड के बरवत परसराइन पंचायत अंतर्गत मांझी टोला महादलित बस्ती से इसका शुभारंभ किया जायेगा. आगामी 15 नवंबर को सीएम नीतीश कुमार पटना से वीडीओ कंफ्रेंसिंग के जरिए घर-घर बिजली योजना का शुभारंभ करेंगे. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत घर-घर बिजली के तहत राज्य के पश्चिम चंपारण, किशनगंज, कैमूर, नालंदा तथा बांका जिलों का चयन किया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह के निर्देश पर विद्युत विभाग ने इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है.
सात निश्चय योजना के तहत सूबे के पांच जिलों में पश्चिम चंपारण से मांझी टोला का हुआ चयन, सीएम कांफ्रेसिंग के जरिए करेंगे शुभारंभ
मांझी टोला के सभी घरों में बिजली कनेक्शन देने का काम शुरू
गांव में उजाले की उम्मीद से ग्रामीणों में खुशी की लहर
बरवत परसराइन पंचायत मांझी टोला में जैसे ही घर-घर बिजली आपूर्ति की जानकारी पहुंची. महादलित बस्ती के ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे. कई ग्रामीणों ने गांव के लोगों को घूम-घूमकर यह सूचना दी और पूरे बस्ती में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लंबे समय से बिजली आपूर्ति के लिए इंतजार कर रहे ग्रामीणों का सपना साकार होने की उम्मीद बन गयी. जिससे सभी में हर्ष का वातावरण है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel