22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी डीएओ ने लापरवाह कर्मियों को लगायी फटकार

लौरिया : वरीय प्रभारी सह जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने कई विभागों के कर्मचारियों को उनके काम के प्रति उदासीन रवैये को देखते हुए जमकर फटकार लगाई और निर्देश देते हुए कहा कि अपने काम को पूरी ईमानदारी से करें. वे स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित विशेष सामुदायिक भवन में विकास कार्यों की […]

लौरिया : वरीय प्रभारी सह जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने कई विभागों के कर्मचारियों को उनके काम के प्रति उदासीन रवैये को देखते हुए जमकर फटकार लगाई और निर्देश देते हुए कहा कि अपने काम को पूरी ईमानदारी से करें.

वे स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित विशेष सामुदायिक भवन में विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान विभागवार कार्यों की समीक्षा की गयी. उन्होंने विद्युत सर्वे रिपोर्ट चौबीस घंटे के अंदर जमा करने को कहा. साथ ही आवास सहायक की ओर से जमा योजना की सूची में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच का आदेश बीडीओ को देते हुए कहा कि इसमें से अमीर लोगों के नाम अविलंब हटा दी जाय.
इसी तरह उन्होंने डीजल अनुदान में बड़े की जगह छोटे किसानों को तरजीह देने को कहा और अनुदान की रिपोर्ट शीघ्र जमा करने को कहा. प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को प्रखंड में ही रहने का निर्देश दिया तथा हिदायतें दी कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कोई कर्मी या पदाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. श्री सिंह ने आपूर्ति पदाधिकारी को रेट, वेट और नेट पर राशन का वितरण कराने और निगरानी करने को कहा. शिक्षा पदाधिकारी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मध्याह्न भोजन की निगरानी व शिक्षकों की नियमित उपस्थित पर जोर दिया. बैठक में अनुपस्थित रहे मनरेगा पीओ,
अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों से वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्री सिंह ने जवाब तलब किया. इसी कड़ी में उन्होंने सीओ से लौरिया के चर्चित अतिक्रमण के बारे में जानकारी लेते हुए हटाने की दिशा में निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ महेश पाठक, बीएओ तारकेश्वर राम, बीइओ, लालबाबू राय, एमओ अमरेंद्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मो मोइनुद्दीन, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश, घनश्याम शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी रहे.
विभागवार हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
लौरिया के चर्चित अतिक्रमण को हटाने की दिशा में निर्देश
अनुपस्थित मनरेगा पीओ समेत अन्य से जवाब तलब
वास के लाभुकों की सूची से अमीरों के नाम हटाने का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें