बगहा : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा रेलवे स्टेशन पर एसएसबी और राजकीय रेल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक ट्रेन पर सवार एक महिला के पास से चार किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद किया. एसएसबी के 21वीं बटालियन के उप समादेष्टा आर के रमण ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन में की गयी छापेमारी में चरस की उक्त खेप के साथ गिरफ्तार महिला का नाम हतिफा :50: है जो कि बेतिया पुलिस जिला के सिकटा गांव की निवासी है.
उन्होंने बताया कि उक्त महिला के पास से बरामद चरस का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी गयी है.