चनपटिया (पचं) : थाना क्षेत्र के महुअवां गांव में इंटर की एक छात्रा की अश्लील तस्वीर वायरल होने का मामला सामने आया है. गांव के ही सहपाठी छात्र ने अपने एक सहयोगी की मदद से छात्रा की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील बना दिया. इसके बाद व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया. इसका खुलासा तब हुअा, जब यह अश्लील तसवीर गांव के एक अन्य छात्र के मोबाइल पर पहुंचा. मामले में दोनों आरोपित छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकरी के अनुसार, महुअवां गांव का राहुल कुमार बेतिया के एक कॉलेज में इंटर का छात्र है. इसी गांव की एक छात्रा भी बेतिया में इंटर की छात्रा है़ किसी बात
को लेकर राहुल पीड़ित छात्रा व उसके परिवार से दुश्मनी रखता है. आरोप है कि राहुल ने पहले छात्रा
छात्रा की अश्लील…
को परेशान किया, बाद में उसे बदनाम करने की नीयत से अपने सहयोगी गांव के ही झूना साह के साथ मिलकर छात्रा की तसवीर के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील बना दिया़ बाद में दोनों छात्रा की फोटो व्हाट्सएप के जरिए वायरल करने लगे. इस दौरान यह तसवीर गांव के ही विकास के मोबाइल पर पहुंच गयी. फोटो देखते ही विकास ने छात्रा को पहचान लिया और उसके घर जाकर परिजनों को तसवीर दिखायी.
शिकायत पर बोले, जो करना है कर लो
छात्रा की फोटो देखते बाद उसकी मां आरोपित राहुल के पास शिकायत लेकर पहुंची. आरोप है कि राहुल व झूना ने पीड़ित छात्रा की मां से कहा कि तुमको जहां जाना है जाओ, जो करना है करो, वह डरने वाले नहीं हैं. इसके बाद पीड़िता की मां ने थाने पर इसकी शिकायत की. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया की दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ साइबर क्राइम का मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
राहुल के बड़े भाई का है मोबाइल शॉप
छात्रा की अश्लील फोटो वॉयरल करने के आरोप में जेल पहुंचा राहुल के बडे भाई की मोबाइल की शॉप है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राहुल कभी-कभी दुकान पर बैठता था. वहीं से उसने फोटो एडिटर नाम के सॉफ्टवेयर की मदद से फोटो एडिट करनी सीखी और फिर छात्रा की फोटो को अश्लील बनाया.
पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया की घटना
साथ पढ़नेवाले इंटरमीडिएट
के दो छात्रों पर लगा आरोप
पुलिस ने दोनों छात्रों को
गिरफ्तार कर भेजा जेल
बेतिया के एक कॉलेज में
पढ़ते हैं आरोपित छात्र
शिकायत करने पर कहा था, जो करना है करो-करेंगे वायरल