बैठक में िदया निर्देश. मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापकों व छात्रों से सीधी बात करने पहुंचे थे िजलािधकारी
Advertisement
महिला डॉक्टरों को रहने के लिए अस्पताल में कराएं व्यवस्था
बैठक में िदया निर्देश. मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापकों व छात्रों से सीधी बात करने पहुंचे थे िजलािधकारी चिकित्सकों व छात्रों की समस्याएं सुनकर निदान करने का दिया आश्वासन एसपी, एएसपी व एसडीएम भी रहे मौजूद बेतिया : मेडिकल कॉलेज न सही, सदर अस्पताल के बराबर भी कार्य करे मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टर, उक्त बातें डीएम […]
चिकित्सकों व छात्रों की समस्याएं सुनकर निदान करने का दिया आश्वासन
एसपी, एएसपी व एसडीएम भी रहे मौजूद
बेतिया : मेडिकल कॉलेज न सही, सदर अस्पताल के बराबर भी कार्य करे मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टर, उक्त बातें डीएम लोकेश कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टरों की बैठक में कही़ उन्होंने कहा कि आपलोग वेतन लेते हैं तो हर हाल में कार्य तो करना होगा़ नहीं तो इसे कार्य में लापरवाही मानते हुए वेतन निकासी पर रोक लगा दी जायेगी़ कॉलेज में पानी, बिजली, शौचालय की कमी को दूर जल्द कर दिया जायेगा़ कॉलेज परिसर में शौचालय की निर्माण और ओपीडी में पानी की व्यवस्था दो माह के अंदर दुरूस्त कर दिया जायेगा. महिला डाक्टरों की रहने के लिए अस्पताल में व्यवस्था की जायेगी़ जो भी महिला डाॅक्टर रात में ड्यूडी में आती हैं,
उन्हें कॉलेज प्रशासन की ओर से आवास से लाने के लिए सुरक्षा बल के साथ वाहन भेजा जायेगा़ छात्रों ने डीएम से शिकायत की एमसीआई के नियमों के अनुसार कॉलेज के पुस्तकालय नहीं है़ कॉलेज परिसर से शाम में निकलने काफी परेशानी होती है़ सुरक्षा की व्यवस्था भी नहीं है़ कॉलेज परिसर में बने छात्रावास के छत से पानी गिरता है़ इसकी शिकायत कई बार कॉलेज प्रशासन से की गई है़
उसके वाजूद भी व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा है़ डाॅक्टरों ने कहा कि कॉलेज व अस्पताल में बेहतर उपकरण नहीं है़ जिससे मरीजों के इलाज करने में काफी परेशानी होती है़ मौके पर प्राचार्य डा़ॅ राजीव रंजन प्रसाद, एसपी विनय कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीएम सुनील कुमार, अस्पताल अधीक्षक डा़ एसएन झा, मेडिकल कॉलेज के डा़ डीके सिंह आदि मौजूद रहे़
कमेटी का गठन
डीएम लोकश कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने के लिए एक कमिटी का गठन किया़ कमिटि में शामिल पदाधिकारियों के साथ 15 दिन पर बैठक की जोयगी़ कमिटी में डीएम ने प्राचार्य, अधीक्षक, एसडीएम, एएसपी, अधीक्षक,पीएचडी, भवन विभाग, बिजली विभाग के पदाधिकारियों को शामिल किया है़
कॉलेज व अस्पताल के भवनों की मरम्मत कराया जायेगा़ डीएम ने कहा कि भवनों की कमी देखेते हुए जर्जर भवनों व कॉलेज परिसर के छात्रावास की मरम्मत जल्द करा दी जोयगी़ बैठक में मौजूद भवन विभाग के पदाधिकारियों को डीएम ने कहा इस कार्य को जल्द पुरा करा जाये़
बनेगी सूची, दूर होंगी कमियां
डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में जो-जो कमियां रह गयी है. उसे हर हाल में दूर किया जायेगा.मरीजों के इलाज करने में जिन-जिन समानों की कमी है उसकी सूची तैयार करे़ सूची तैयार कर कॉलेज प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाये़ सूची के अनुसार समानों की खरीदारी की जायेगी़ साथ ही विभाग को इसकी जानकारी भी दे दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement