बेतिया : गौनाहा थाने के मठ मझरिया गांव के समीप बाइक सवार दो युवकों को ग्रामीणों ने मारपीट कर 30 हजार रूपया लूट लिया. घटना का कारण बोका को ठोकर लगना बताया जा रहा है. इस बावत बाइक सवार राजनेत कुमार ने गौनाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
बाइक सवार दो लोगों से मारपीट कर 30 हजार लूटा
बेतिया : गौनाहा थाने के मठ मझरिया गांव के समीप बाइक सवार दो युवकों को ग्रामीणों ने मारपीट कर 30 हजार रूपया लूट लिया. घटना का कारण बोका को ठोकर लगना बताया जा रहा है. इस बावत बाइक सवार राजनेत कुमार ने गौनाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मठ मझरिया के […]
दर्ज प्राथमिकी में मठ मझरिया के गणेश पासवान, विनय पासवान, अजय पासवान, रंभू पासवान को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में राजनेत ने बताया है कि वे नरकटियागंज से गांव के रविन्द्र कुमार के साथ बाइक से अपने घर बरवां पीडारी लौट रहे थे. इसी बीच मठ मझरिया गांव के समीप बोका को बाइक से ठोकर लग गया व बोका भाग गया. बोका को ठोकर लगने की बात कह चारों आरोपियों ने रोका
जब रोकने कारण पीड़ित ने पूछता तो ठोकर लगने की बात कह आरोपियों ने दो बाइक सवारों के साथ मारपीट कर की व पॉकेट से 30 हजार रूपया लूट लिया. साथ ही मोबाइल फोन तोड़ कर फरार हो गये. गौनाहा पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
नरकटियागंज से बाइक सवार लौट रहे थे अपने घर, मठ मझरिया के समीप घटी घटना
पीड़ित ने गौनाहा थाने में चार लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement