33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगुनाहों को फंसा रही मझौलिया की पुलिस

विरोध . ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन बनकट मुसहरी के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर पहंुचकर जोरदार प्रदर्शन िकया़ पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाये़ बेतिया : शराब बरामदगी के नाम पर िनर्दोष लोगों को फंसाने को लेकर महिला व पुरुषों का गुस्सा भड़क गया. मझौलिया थाने के बनकट मुसहरी से गुरुवार […]

विरोध . ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

बनकट मुसहरी के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर पहंुचकर जोरदार प्रदर्शन िकया़ पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाये़
बेतिया : शराब बरामदगी के नाम पर िनर्दोष लोगों को फंसाने को लेकर महिला व पुरुषों का गुस्सा भड़क गया. मझौलिया थाने के बनकट मुसहरी से गुरुवार को पुलिस कार्यालय पर पहुंचे लाेगों ने प्रदर्शन किया.
मझौलिया पुलिस पर शराब बमरादगी के नाम पर र्निदोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाया. आक्रोशित ग्रामीण गोरख साह, दुर्योधन महतो, रामस्वरूप साह, रामबालक साह, राजेन्द्र मिश्र, मनीर मियां, सुनैना देवी,रामपति देवी, लालमुनी देवी, आशा देवी, रूना खातून, रममुल खातून, माया देवी ने आरोप लगाया कि 14 अगस्त को मझौलिया पुलिस ने शराब बरामदगी के लिए बनकट मुसहरी गांव में छापेमारी अभियान चलायी. गंवई राजनीति से प्रेरित होकर पुलिस ने योगी शाह को शराब बरामदगी के नाम पर दोषी मानते हुए फंसा दिया है़ जबकि योगी कभी शराब पीता ही नहीं़
लोगों ने कहा िक जो आदमी शराब का सेवन नहीं कर सकता है व शराब कैसे बेच सकता है. इस बारे में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक विनय कुमार को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.
छह बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार : बगहा. स्थानीय नगर थाने की पुलिस हनुमानगढ़ी के समीप छापेमारी कर छह बोतल देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बगहा प्रभारी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि छापेमारी कर बनकटवा निवासी भगवान राम को छह बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
ये शराब को बेचने के लिए ले जा रहे थे.
लोगों ने शराब बरामदगी के नाम पर निर्दोषों को फंसाने का लगाया आरोप
एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए जुटे ग्रामीण .
जांच के दौरान एक शराबी गिरफ्तार : मधुबनी. धनहा थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम यूपी – बिहार के बॉर्डर दहवा चौकी से जांच के दौरान एक व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार कठार निवासी प्रदीप मिश्रा उत्तरप्रदेश से शराब पीकर आ रहा था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति दहवा चौकी सेजांच के दौरान पकड़ा गया. मेडिकल जांच करा कर कांड संख्या 145/16 दर्ज कर बगहा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार : मैनाटांड़. शराब की नशे में धुत होकर शोर-गुल मचा रहा युवक को पकड़ पुलिस ने जेल भेज दिया है़ मामला मैनाटांड़ थाना क्षेत्र की सुखलही गांव की है़ थानाध्यक्ष आर रहमान ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुखलही निवासी संदीप कुमार नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा है़ सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें