29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात घंटे तक अड़े रहे मेडिकल छात्र, मांगी सुविधाएं

हमें दो सुविधा : शिक्षक दिवस के दिन मेडिकल छात्रों के ओपीडी बंद कराने से हलकान हुए मरीज स्वास्थ्य सेवा बंद कराने के बाद धरना पर बैठे छात्र काली पट्टी लगाकर छात्रों ने िवरोध जताया और सेवाअों पर रोक लगा दी तख्तियों के साथ विरोध जताती छात्राएं. नाराजगी भवन, हॉस्टल समेत अन्य समस्याओं को लेकर […]

हमें दो सुविधा : शिक्षक दिवस के दिन मेडिकल छात्रों के ओपीडी बंद कराने से हलकान हुए मरीज

स्वास्थ्य सेवा बंद कराने के बाद धरना पर बैठे छात्र
काली पट्टी लगाकर छात्रों ने िवरोध जताया और सेवाअों पर रोक लगा दी तख्तियों के साथ विरोध जताती छात्राएं.
नाराजगी
भवन, हॉस्टल समेत अन्य समस्याओं को लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन, डीएम के आश्वासन पर माने
जीएमसी प्राचार्य, जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के लगाये नारे, इमरजेंसी भी ठप करने की दी चेतावनी
डीएम पहंुचे छात्रों के बीच, ली जानकारी
निराश हो लौटे 600 से अधिक मरीज
छात्रों द्वारा ओपीडी ठप किये जाने से मरीजों को खासा परेशानी हुई़ सोमवार का दिन होने के नाते मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या अधिक थी, लेकिन काउंटर शुरू होते ही छात्र नारेबाजी करते हुए उसे ठप करा दिया. हालांकि मरीजों के साथ आये कुछ लोगों ने इसपर एतराज किया. अपना दर्द भी बताया, लेकिन छात्र नहीं माने़ यहां तक की मरीजों ने अपनी मजबूरी भी सुनाई कि वह बहुत दूर से आये हैं. डॉक्टर ने आज की तारीख को तय की थी. बावजूद इसके छात्र ओपीडी ठप करा दिये़ नतीजा 600 से अधिक मरीजों को घंटों इंतजार के बाद मायूस होकर लौटना पड़ा.
आठ को डीएम करेंगे हॉस्टलों का निरीक्षण
छात्रों ने डीएम से कहा कि सर, हॉस्टल की व्यवस्था सबसे खराब है़ शौचालय, पेयजल तक ठीक नहीं है़ इसपर डीएम ने एसडीएम को हॉस्टल के लिए बेहतर स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि वह आठ सितंबर को छात्र-छात्राओं के सभी हॉस्टलों का निरीक्षण करेंगे. जो भी कमियां होगी, वह दूर की जायेगी़
ये है छात्रों की मांगे
हॉस्टल व विभाग युक्त कॉलेज कैम्पस हो
ऑडिटोरियम, कॉमन रूम हो
पुस्तकालय, लैब व उपकरण मंगवायें
प्रोफेसरों के लिए आवास बने
बने क्लास रूम
कॉलेज कैंपस में हो सुरक्षा व्यवस्था
व्यस्थित शौचालय व स्नान घर बने
धरना लॉइव
7.30 बजे: हाथों में तख्तियां लेकर कॉलेज परिसर में जुटे छात्र
7.45 बजे: ओपीडी स्थल पर पहुंचे
8.00 बजे: ओपीडी का रजिस्ट्रेशन काउंटर व डॉक्टर कक्ष बंद करवा कर धरने पर बैठे
8.30 बजे: प्राचार्य मौके पर पहुंचे
9.00 बजे: नगर पुलिस मौके पर पहुंची
12.30 बजे: एसडीएम सुनील कुमार व एएसपी राजेश कुमार समझाने पहुंचे, कोशिश नाकाम
2.30 बजे: जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे
3.00 बजे: डीएम के आश्वासन पर छात्र माने, धरना स्थगित िकया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें