अभियान. हॉस्पिटल से अतिक्रमण हटाने को चार घंटे चली जेसीबी
Advertisement
106 अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर
अभियान. हॉस्पिटल से अतिक्रमण हटाने को चार घंटे चली जेसीबी बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह की ओर से जारी निर्देश का असर शनिवार को शहर में दिखा़ भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सुबह 11 बजे ही मेडिकल कॉलेज आ धमके. जेसीबी पहले से तैयार थी़ नप की टीम पूरी […]
बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह की ओर से जारी निर्देश का असर शनिवार को शहर में दिखा़ भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सुबह 11 बजे ही मेडिकल कॉलेज आ धमके. जेसीबी पहले से तैयार थी़ नप की टीम पूरी तैयारी में खड़ी थी़ इंतजार आदेश का था, 11 बजते ही एसडीएम ने अतिक्रमण हटाने का इशारा किया़ इशारा मिलते ही जेसीबी ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया चार घंटे में ही मेडिकल कॉलेज की भूमि से 106 अवैध कब्जे ध्वस्त कर दिये गये़ मार्ग काफी चौड़ी हो गयी.
अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत से पहले पूर्व में दिये गये नोटिस के एवज में कब्जाधािरयों को आधे घंटे का समय दिया गया कि अतिक्रमणकारी अपने स्वेच्छा से झाेपड़ियों को हटा दें. अन्यथा बुलडोजर चलाने की कार्रवाई आंरभ कर दी जायेगी. आनन फानन में कई लोगों ने तो अपनी झोपड़ी हटा ली लेकिन कई ऐसे लोग भी थे, जो हटा नहीं रहे थे. इसी बीच अधिकारियों के निर्देश पर नगर परिषद के जेसीबी चालक ने अपनी कार्रवाई आंरभ की और झोंपड़ियों पर बुलडोजर चलाना आंरभ कर दिया. चारों ओर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया़ करीब चार घंटे तक यह अभियान चला.
ये अधिकारी रहे मौजूद : अतिक्रमण हटाओ अभियान की अगुवाई एसडीएम सुनील कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार कर रहे थे. उनके साथ में भूमि सुधार उप समाहर्ता अखिलेश्वर कुमार वर्मा, बेतिया के सीओ आमोद रंजन, बीडीओ संदीप कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार,एसडीपीओ संजय झा, नगर थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे़
163 को जारी थी नोटिस
अनुमंडल पदाधिकारी सुनीलकुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की करीब चार एकड़ भू भाग को खाली कराना था. जिसके लिए 163 लोगो को नोटिस जारी किया गया था. अभियान के दौरान 106 अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनके अतिक्रमण को हटा दिया गया है. बाकी पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस भू भाग पर मौजूद पक्का निर्माण को भी हटाने के लिए विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
पहले भी हटाया जा चुका है अतिक्रमण
शनिवार को गर्वनमेंट मेडिकल कालेज की जिस भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी उस भू-भाग से पहले भी अतिक्रमण हटाया जा चुका है. पहले अतिक्रमण हटाकर उस भू-भाग को चहारदिवारी से घेरा गया था. लेकिन बुलंद हौसले वाले अतिक्रमणकारियों ने चहारदिवारी को कई जगह तोड़कर उसपर फिर से अपना झोपड़ी डाल लिया. यहां अतिक्रमण हटाने के दौरान पूर्व में प्रशासन को विरोध का भी सामना करना पड़ा है.
बाक्स में लगाये
पीड़ित बोले- हमें जगह मुहैया कराये प्रशासन, बसाये मंडी
अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर ‘बेरोजगार’ हो चुके अवैध कब्जेधारकों ने प्रशासन से गुहार लगायी है़ इनका दर्द है कि हर बार अतिक्रमण हटाओ अभियान के उनके दुकान ध्वस्त कर दिये जाते हैं. इस बार भी ऐसा ही किया गया है. इससे हमारी रोजी-रोटी छीन गयी है़ सभी ने डीएम से मांग की है कि उन्हें दुकान लगाने की जगह मुहैया कराया जाये या फिर मंडी बसाया जाय.
हटीं झोंपड़ियां, तो चौड़ी हो गयी सड़क
अितक्रमण हटाती जेसीबी.
अतिक्रमण हटाओ अभियान
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज की जमीन से सब्जी मंडी, 57 पक्का मकानवालों को हटाने की प्रक्रिया शुरू
मेडिकल कॉलेज में अतिक्रमण हटाये जाने के बाद अन्य सरकारी अस्पताल भी होंगे कब्जामुक्त
डीएम ने बैठक कर हर हाल में अस्पतालों से अतिक्रण हटाने का दिया था निर्देश
एसडीएम व एएसपी की अगुवाई में हटाया गया अतिक्रमण, ढहाये गये अवैध कब्जे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement