17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहनों ने भाइयों को बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन

बगहा : भाई-बहन के प्यार व स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. अनुमंडल के शहरी और ग्रामीण इलाके में रक्षाबंधन पर चारों ओर काफी रौनक रही. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और भाइयों ने भी रक्षा का वादा किया. बगहा और रामनगर बाजार में राखी, मिठाई […]

बगहा : भाई-बहन के प्यार व स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. अनुमंडल के शहरी और ग्रामीण इलाके में रक्षाबंधन पर चारों ओर काफी रौनक रही. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और भाइयों ने भी रक्षा का वादा किया. बगहा और रामनगर बाजार में राखी, मिठाई और गिफ्ट्स की दुकानों पर काफी भीड़ रही.
महिलाओं ने जम कर घेवर, मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और चॉकलेट आदि खरीदे. इसके अलावा वाल्मीकिनगर, चौतरवा, भैरोगंज, बथवरिया, सेमरा, मधुबनी, पिपरासी, भितहा, ठकराहा आदि में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. हालांकि, बाजार में कई तरह की डिजाइनर राखियां भी मौजूद थीं.
इनमें चांदी की राखियां जम कर बिकी. सुबह से ही पूरे शहर में काफी चहल-पहल रही. भाइयों को राखी बांधने के लिए बहने सुबह जल्दी उठकर ही सारी तैयारियां कर ली थीं. लेकिन रक्षा बंधन का कार्यक्रम दोपहर के बाद ही आरंभ हुआ. राखी बंधवाने के बाद भाइयों ने अपनी बहनों को गिफ्ट दिए और हमेशा उनकी हर जरूरत को पूरा करने और रक्षा करने का वचन दिया.उधर, पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव ने अपने मित्रों के साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु तिरहूत नहर पर पेड़ों को रक्षा सूत्र बांध कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया.
हरनाटांड : रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. बहनों ने भाईयों के कलाई पर प्यार के रुप में राखी बांधी. भाइयों ने भी बहनों को कई उपहार दिये. सुबह से ही लोगों में काफी उत्साह दिखा. खासकर छोटे-छोटे बच्चों में उत्साह चरम पर रहा बहनों ने राखी बांधकर भाईयों से रक्षा का वचन लिया और उनके दीर्घायु की कामना की साथ ही भाईयों को मिठाईयां भी खिलायी.
जिया ने अपने पांच वर्ष के भाई अनिकेत को और आस्था कुमारी ने वीर रत्न को राखी बांध कर मिठाई खिलाई और गिफ्ट का पैकेट लिया.
भितहा. गुरूवार को प्रखंड के सभी गांवों में रक्षा बंधन का पर्व काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. बहनों ने भाई की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की. रक्षा बंधन को लेकर खास कर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.
चौतरवा. भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया. गांवों में इसको लेकर भाई बहनों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया. स्थानीय चौक के मिठाई आदि दुकानों में काफी भीड़ रही.
सेमरा. थारु – आदिवासी बहुल इलाके सेमरा और चिउटाहा में भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाई की कलाई पर रखी बांधी और मिठाई खिलाया.
वाल्मीकिनगर : भारत- नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकिनगर में भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व शनिवार को अभूतपूर्व उत्साह रहा. यह पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया.
मिठाई आदि के दुकानों पर भारी भीड़ रही.गंडक बराज जी कंपनी तथा सी कंपनी रमपुरवा में एसएसबी जवानों की कलाईयों पर लड़कियों ने राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया.वही सी कंपनी रमपुरवा में भी मुखिया मालती देवी व समाजसेवी सुमन सिंह की उपस्थिति में बच्चियों ने एसएसबी जवानों को राखी बांधी. मौके पर शक्ति प्रसाद युनियाल, आशुतोष जोशी, हेमंत कुमार दत्ता, संजय रविदास, मनीष देवाशीष, हरिश्चंद्र, सत्यवीर, नरेश प्रसाद, सुनील कुमार, मुखिया मालती देवी, सुमन सिंह, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे.
पिपरासी. गुरुवार को प्रखंड के सभी गांवों में रक्षा बंधन का पर्व काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. बहनों ने भाई की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की. खासकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध आशीर्वाद लिया.
मधुबनी. भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया. गांवों में इसको लेकर भाई बहनों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया. स्थानीय चौक के मिठाई आदि दुकानों में रक्षा बंधन को लेकर काफी भीड़ रही. ठकराहा. प्रखंड के सभी गांवों में रक्षा बंधन का पर्व काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध कर आशीर्वाद लिया. वहीं भाइयों ने बहनों को अपनी हैसियत के मुताबिक गिफ्ट दिया.
रामनगर. रक्षा बंधन का त्योहार पुरी धूमधाम के साथ गुरूवार को संपन्न हुआ. भाई की लम्बी उम्र की कामना के साथ ही बहने अपने भाइयों के हाथों में राखी बांधी व मिठाइयां खिलाई. बहने अपने हाथों में आरती की थाली लेकर अपने भाइयों की आरती उतारी व तिलक लगाकर राखी बांधी. इस मौके पर कई गांवों में मेले का आयोजन भी किया गया. प्रशासन के तरफ से भी रक्षाबंधन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
नौतन/लौरिया. रक्षाबंधन का त्योहार आपसी प्रेम व स्नेह के साथ धुमधाम के साथ मनाया गया़ अहले सुबह से ही मिठाईयों की दुकान पर भीड़ जुटी रही़ वहीं राखी की दुकाने पर भी भीड़ जुटी रही़ बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी़ पूरे उत्साह व उमंग के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया़ रक्षा बंधन के दिन खड्डा माई स्थान, बेलीमाई, सनकईया माई स्थान सहित अन्य धर्मिकस्थलों पर भव्य मेला का आयोजन किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें