20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर उतरे छात्र

चार माह से चापाकल खराब रहने पर भड़का गुस्सा चापाकल खराब होने पर प्रदर्शन करते मदरसा के आक्रोशित छात्र. बेतिया : चार महीने से पानी की किल्लत से जूझ रहे शहर के हाथीखाना मसजिद ईदगाह व मदरसा के छात्रों का गुस्सा भड़क गया. रविवार को आक्रोशित छात्र सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे. छात्रों […]

चार माह से चापाकल खराब रहने पर भड़का गुस्सा

चापाकल खराब होने पर प्रदर्शन करते मदरसा के आक्रोशित छात्र.
बेतिया : चार महीने से पानी की किल्लत से जूझ रहे शहर के हाथीखाना मसजिद ईदगाह व मदरसा के छात्रों का गुस्सा भड़क गया. रविवार को आक्रोशित छात्र सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे. छात्रों ने पीएचइडी के खिलाफ नारेबाजी भी की.
छात्रों का कहना था कि विभाग द्वारा मसजिद में तीन चापाकल गाड़ा गया है. मदरसे में गड़े सभी चापाकल चार माह से खराब हैं. महीनों से मदरसा में रहने वाले छात्र व मसजिद में नमाज अदा करने वाले नमाजियों को पानी के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ती है. चापकल खराब होने की शिकायत पीएचइडी से किये हुए चार महीने बीत गये हैं. फिर भी खराब चापकल को ठीक नहीं कराया गया है. आक्रोशित छात्रों ने यह भी कहा कि अगर पीएचइडी चापाकल को 24 घंटे के अंदर ठीक नहीं कराता है, तो मजबूरन बेतिया से नौतन जाने वाली मुख्य सड़क जाम किया जायेगा.
105 छात्र मदरसा में रहकर करते हैं पढ़ाई : आक्रोशित छात्रों का कहना था कि मसजिद सह मदरसा में कुल 105 बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं. जबकि उनको पढ़ाने के लिए आठ शिक्षक, दो कार्यालय कर्मी व दो भनसिया भी चौबीस घंटे रहते हैं. वहीं 50 से 60 छात्र बाहर से मदरसा में पढ़ाई के लिए आते हैं. इसके अलावा प्रतिदिन 70 स 80 नामाजी प्रतिदिन नमाज अदा करने आते हैं. चापकल खराब होने के कारण उन्हें पानी के लिए इधर-एधर भटकना होता है़
चापाकल मरम्मत की सुध नहीं लेता विभाग .छात्रों का आरोप यह है कि पीएचईडी विभाग की ओर से मस्जिद सह मदरसा में चापकल तो गाड़ दिया गया है. लेकिन इसकी मरम्मती की कोई सुधी विभाग नहीं लेता है. जब चापकल पूर्णरूपेण खराब हो गया,तब विभाग को सूचना दी गयी. लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी विभाग चापकल को ठीक नहीं करा सका है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel