11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केसरिया के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

बाढ़ से आधा दर्जन स्कूल बंद डीएम व विधायक ने किया दौरा केसरिया : प्रखंड के गंडक तटवर्त्ती गांव ढ़ेकहॉ, कढ़ान, मझरिया, सुंदरापुर, बैरिया समेत करीब एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिसके कारण करीब आधा दर्जन विद्यालय भी पूर्ण रूप से बंद हो गये हैं. मंगलवार की रात डीएम […]

बाढ़ से आधा दर्जन स्कूल बंद

डीएम व विधायक ने किया दौरा
केसरिया : प्रखंड के गंडक तटवर्त्ती गांव ढ़ेकहॉ, कढ़ान, मझरिया, सुंदरापुर, बैरिया समेत करीब एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिसके कारण करीब आधा दर्जन विद्यालय भी पूर्ण रूप से बंद हो गये हैं. मंगलवार की रात डीएम अनुपम कुमार व अंचल प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. डीएम ने अंचल प्रशासन को बाढ़ पीडि़तों के लिए उँचे स्थल का चयन कर पहुंचाने का निर्देश दिया, जिसको लेकर सीओ नरेंद्र कुमार ने अंचल कर्मियों के साथ बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर बाढ़ पीडि़तों की सूची बनाने का काम शुरू कर दिया है.
वहीं बाढ़ पीडि़तों के विस्थापन के लिए बांध का चयन किया गया है. साथ ही अंचल प्रशासन द्वारा दस नावों की व्यवस्था की गयी है. विधायक राजेश कुमार, प्रमुख राकेश कुमार सिंह, मुखिया रिंकू सिंह, उपप्रमुख दुष्यंत कुमार राजू, अजीत सिंह, राजद नेता महमद असलम समेत कई जनप्रतिनिधि बाढ़ पीडि़तों से मिल कर हर सहयोग करने का आश्वासन दिया.
बाढ़ बचाव को 18 सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची: मोतिहारी : बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य चलाने को लेकर बुधवार को एसडीआर एफ की 18 सदस्यीय टीम सीतामढ़ी से मोतिहारी पहुंची. अपर समाहर्ता अरशद अली ने बताया कि एसडीआर एफ की टीम को तीन भागों में बांट गया है. अरेराज, संग्रामपुर एवं केसरिया में बचाव एवं राहत कार्य को लेकर टीम को रवाना कर दिया गया है. एक-एक मोटर वोट के साथ बचाव एवं राहत कार्य में लग गये है. बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. अरेराज में 13 एवं केसरिया में 5 राहत कैंप लगाये गये है.
बाढ़ को लेकर बंजरिया को मिला दो नाव: बंजरिया . बाढ़ ग्रस्त बंजरिया को जिले से मंगलवार को दो नाव उपलब्ध कराया गया. जानकारी देते हुए सीओ रविरंजन जमैयार ने बताया कि जिले से प्रखंड के लिए कुल आठ नावों की मांग की गयी थी. जिसमे केवल दो नाव ही उपलब्ध कराया गया है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण सिकरहना तिलावे व अन्य नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों में बाढ़ के कारण अज्ञात भय व्याप्त है. बताते चले कि जटवा चौक पर से जनेरवा जाने वाला मार्ग अवरूद्ध है. अजगरवा, खेरी सुंदरपुर, सिसवनिया व चैलाहा के खेतों में नदी का पानी लगातार फैल रहा है. सीओ श्री जमैयार बुधवार को अपने टीम के साथ नदियों के तटबंधों का मुआयना करते रहे.
डीएम-एसपी ने किया गंडक तटवर्त्ती क्षेत्रों का निरीक्षण: अरेराज . गंडक नदी में बढ़ रहे जलस्तर की सूचना पर मंगलवार की देर रात जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान सहित पदाधिकारियों की टीम ने गंडक तटवर्ती गावाें का दौरा किया. साथ ही ग्रामीणों से मिलकर बाढ़ के बाद होने वाली परेशानी से अवगत कराया गया. एसडीओ विजय कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर नगर बराज द्वारा अधिक पानी छोड़ने की सूचना को लेकर मंगलवार की देर रात जिलाधिकारी अनुपम कुमार, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा, डीडीसी द्वारा नवादा, पुछरिया इजरा सहित गावाें का दौरा किया गया. वही नवादा अहिरटोली में ग्रामीणों से मिलकर पानी बढ़ने के पूर्व प्रशासन द्वारा चिह्नित स्थानों पर जाने की अपील की गई. वही चिह्नित सुरक्षित स्थानों पर की गई तैयारी की जानकारी लेते लिया गया. साथ ही सभी प्रकार की तैयारी रखने का कड़ा निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel