मामले के बाद से भयभीत है व्यवसायी का परिवार
Advertisement
नेपाली नंबर से मैसेज, इंडियन नंबर से फोन कर धमकी
मामले के बाद से भयभीत है व्यवसायी का परिवार योगापट्टी बीडीओ से मांगे 50 लाख बेतिया : योगापट्टी प्रखंड के बीडीओ रामानुज कौशिक के सरकारी मोबाइल फोन कर अपराधियों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी है. बीडीओ से रंगदारी मांगने की घटना के बाद […]
योगापट्टी बीडीओ से मांगे 50 लाख
बेतिया : योगापट्टी प्रखंड के बीडीओ रामानुज कौशिक के सरकारी मोबाइल फोन कर अपराधियों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी है. बीडीओ से रंगदारी मांगने की घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गयी है. बीडीओ ने मामले की जान
कारी डीएम लोकेश कुमार सिंह व एएसपी अभियान राजेश कुमार को दी है.
योगापट्टी बीडीओ से
मामले में मोतिहारी के न्यू अगरवा निवासी बीडीओ रामानुज कौशिक ने योगापट्टी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर
योगापट्टी बीडीओ से
ली गयी है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
बीडीओ रामानुज कौशिक ने बताया है कि उनके सरकारी सेल फोन पर 24 जून को मोबाइल नंबर 9661403571 से फोन आया. फोन पर अज्ञात अपराधी ने 50 लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी की राशि 10 दिनों के अंदर मोतिहारी के चंडी स्थान के पास पहुंचाने की बात कही गयी. रंगदारी की राशि नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी गयी. फोन से रंगदारी मांगने की सूचना बीडीओ ने सबसे पहले डीएम लोकेश कुमार सिंह को आवेदन देकर दी. उसके बाद सूचना एएसपी अभियान राजेश कुमार को दी गयी. श्री कुमार ने बताया कि रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सेलफोन को सर्विलांस पर रखा गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. उधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement