9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन के दौरान मुखिया की मौत पर हंगामा

बेतिया : र्वी नौतन की मुखिया गीता पासवान की रविवार को ऑपरेशन के दौरान मौत के बाद माइक्रो लैब परिसर स्थित अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसे देख अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी मौके से फरार हो गये. […]

बेतिया : र्वी नौतन की मुखिया गीता पासवान की रविवार को ऑपरेशन के दौरान मौत के बाद माइक्रो लैब परिसर स्थित अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसे देख अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी मौके से फरार हो गये. हंगामा की सूचना मिलते ही बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल व नौतन विधायक नारायण प्रसाद भी मौके पर पहुंच गये. मामले में बेतिया पुलिस ने डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने सांसद व विधायक की मौजूदगी में अस्पताल से कुछ सामान भी जब्त किये हैं.

जानकारी के अनुसार, पूर्वी नौतन की मुखिया गीता पासवान शनिवार को शहर के माइक्रो लैब परिसर स्थित अस्पताल में भरती हुई. इन्हें गर्भाशय में कुछ समस्या थी. अस्पताल के डॉ राजीव रंजन
ऑपरेशन के दौरान
श्रीवास्तव व डॉ ए़ रंजन श्रीवास्तव ने उनका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद गीता को अधिक रक्तस्राव शुरू हो गया. यह देख दोनों डॉक्टरों ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुला मुखिया गीता को पटना के लिए रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में वैशाली के पास उनकी मौत हो गयी.
इधर, मुखिया की मौत की खबर सुनते ही रविवार की दोपहर परिजन व गांव के लोग आक्रोशित हो गये. लोग अस्पताल पहुंच हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे लोगों ने नौतन विधायक नारायण प्रसाद को फोन कर इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही विधायक श्री प्रसाद भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक छोड़ सांसद डॉ संजय जायसवाल के साथ अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने लोगों को शांत कराया़ बाद में विधायक की सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी. थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर डॉक्टरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डॉ राजीव व ए रंजन के खिलाफ प्राथमिकी
मुखिया गीता देवी की मौत को लेकर उनके ससुर रामदेव पासवान ने डॉ राजीव रंजन व ए़ रंजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामदेव पासवान का आरोप है कि इनकी बहू की मौत रात में यहीं पर हो गयी थी, लेकिन डॉक्टरों ने जान बूझकर रेफर कर दिया. डॉ राजीव रंजन से फोन कर बात करने पर कहा गया कि ऑपरेशन के दौरान ऐसी घटना होती है. कोई बड़ी बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें