लाल बाजार में व्यवसायी की है कपड़ा दुकान
Advertisement
फोन कर मांगे रुपये, नहीं देने पर हत्या की धमकी
लाल बाजार में व्यवसायी की है कपड़ा दुकान व्यवसायी के आवेदन पर हुई प्राथमिकी टेंट मालिक के दरवाजे पर फोड़ा बम, दहशत बेतिया/बैरिया : थाना क्षेत्र के बगही बढ़ईया टोला गांव में बगही टेंट हाउस के मालिक हरेंद्र साह के दरवाजे पर सोमवार की रात्रि बम पटकने की घटना हुई़ हालांकि बम फटने से कोई […]
व्यवसायी के आवेदन पर हुई प्राथमिकी
टेंट मालिक के दरवाजे पर फोड़ा बम, दहशत
बेतिया/बैरिया : थाना क्षेत्र के बगही बढ़ईया टोला गांव में बगही टेंट हाउस के मालिक हरेंद्र साह के दरवाजे पर सोमवार की रात्रि बम पटकने की घटना हुई़ हालांकि बम फटने से कोई हताहत नहीं हुआ़ लेकिन इस घटना से टेंट मालिक का परिवार दहशत में है़ घटना के बाबत टेंट मालिक हरेंद्र साह ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर गुलाब मियां व मोसा मियां पर बम फोड़ने का आरोप लगाया है़ उधर गांव के ही नसीम मियां ने भी थाने में आवेदन दिया है़ जिसमें उसने आरोप लगाया है
कि बेतिया से बगही लौटने के क्रम में खिरिया घाट स्थित अलबर्ट पब्लिक स्कूल के पास पीतांबर साह, सितांबर साह व नगीना साह ने उसे रोक कर मारपीट की़ थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग आवेदन दिया गया है़ आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement