23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटने से पहले लुटेरों ने की थी रेकी

बेतिया : शहर के बेतिया-सरिसवा रोड हरिवाटिका समीप स्थित प्रज्ञा गैस एजेंसी के मैनेजर सरफराज अहमद उर्फ चुन्नू से 6.87 लाख की लूट से पहले लुटेरों ने इसकी रेकी की थी़ मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस की प्रारंभिक जांच में रेकी के संकेत मिल रहे है़ं लुटेरों को पूरी जानकारी थी कि मैनेजर सरफराज […]

बेतिया : शहर के बेतिया-सरिसवा रोड हरिवाटिका समीप स्थित प्रज्ञा गैस एजेंसी के मैनेजर सरफराज अहमद उर्फ चुन्नू से 6.87 लाख की लूट से पहले लुटेरों ने इसकी रेकी की थी़ मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस की प्रारंभिक जांच में रेकी के संकेत मिल रहे है़ं लुटेरों को पूरी जानकारी थी कि मैनेजर सरफराज हर रोज साढ़े आठ व नौ के बीच में एजेंसी बंद कर पूरे दिन के कलेक्शन का पैसा मालिक जितेंद्र राय के घर अकेले पहुंचाते थे़

लिहाजा वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी तरह से इसकी रेकी करने और फिर योजना बनाकर लूट करने की बात जांच में सामने आ रही है़ लूट के शिकार मैनेजर सरफराज के अनुसार, करीब आधा दर्जन की संख्या में बाइक से पहुंचे नकाबपोश लुटेरों ने उस समय उनपर धावा बोला, जब वह एजेंसी बंद कर मालिक को पैसा देने जा रहे थे़ उस समय रात के नौ बज रहे थे़

बाइक से उतरते ही लुटेरों ने बैग छीनने का प्रयास किया, सफल नहीं होने पर एक ने फायरिंग कर दी़ निशाना चूक गया, इतने में दूसरे ने बंदूक के बट से सिर पर तेज प्रहार कर दिया़ इसके बाद सभी रुपये भरा बैग लेकर सरिसवा की ओर फरार हो गये़ जख्मी सरफराज ने तुरंत एजेंसी मालिक जितेंद्र राय को इसकी सूचना दी़ इधर, लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई़ थानाध्यक्ष मुफस्सिल संतोष कुमार ने बताया कि सरफराज के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ लूट की प्राथमिकी की गई है़ जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा़

बाइक तक भी नहीं पहुंचे थे सरफराज, तब तक पहुंचे गये लुटेरे : घटना से पहले सरफराज एजेंसी बंद कर बैग में पैसा लेकर अपनी बाइक तक जा रहे थे, इसी दौरान लुटेरे उन तक पहुंच गये़ जांच में जुटी पुलिस को संदेह है कि लुटेरे पहले से ही वहां मौजूद थे और सरफराज के निकलने का इंतजार कर रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें