10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: उद्योगपति केडिया अपहरणकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

मोतिहारी : पड़ोसी देश नेपाल के मशहूर उद्योगपति व केडिया ग्रुप ऑफ कंपनिज के मालिक सुरेश केडिया के अपहरण कांड में मुख्य साजिशकर्ता बबलू पासवान को पुलिस ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिला रामगढ़वा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा एवं पड़ोसी जिला पश्चिम चंपारण के बेतिया के पुलिस […]

मोतिहारी : पड़ोसी देश नेपाल के मशहूर उद्योगपति व केडिया ग्रुप ऑफ कंपनिज के मालिक सुरेश केडिया के अपहरण कांड में मुख्य साजिशकर्ता बबलू पासवान को पुलिस ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिला रामगढ़वा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा एवं पड़ोसी जिला पश्चिम चंपारण के बेतिया के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम ने केडिया को गत 29 मई को पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद करते हुए रंजन झा नामक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया और साथ ही अपहरण में प्रयुक्त स्कार्पियो जीप, हथियार एवं अपहरण कांड में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन बरामद कर लिया था.

मुख्य आरोपित गिरफ्तार

राणा ने आज बताया कि रक्सौल निवासी बबलू पासवान जिसे कल गिरफ्तार कर लिया गया, की भारत एवं नेपाल की पुलिस को कई मामलों में पूर्व से तलाश थी. उन्होंने केडिया अपहरण में शामिल रहे सभी अपराधियों की पहचान कर लिए जाने का दावा करते हुए बताया कि पूर्वी चंपारण का कुख्यात अपराधी बबलू दूबे जो कि वर्तमान में बक्सर जेल से ही केडिया अपहरण कांड की साजिश रची थी.

100 करोड़ की मांगी थी फिरौती

केडिया को गत 26 मई को अपह्म्त किए जाने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उनके परिजन से उनकी सकुशल रिहाई के एवज में एक सौ करोड रुपये की फिरौती की मांग की थी. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केडिया की सकुशल रिहाई करा ली थी. केडिया का अपहरण बिहार सरकार के लिये भी चैलेंज था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में कार्रवाई की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel