23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मई का हर दिन अपराध के नाम

क्राइम अनकंट्रोल. हर पांचवें दिन शहर की दुकानों के टूटे ताले, हुई लूटपाट सचेत हो जायें, पुलिस के पंचायत चुनाव में व्यस्त होने के चलते क्राइम कंट्रोल पटरी से उतर गया है़ वारदातें बढ़ी है़ं अपराधियों का गैंग सक्रिय है़ लिहाजा अलर्ट रहे़ं पुलिस के भरोसे रहे, तो किसी भी गैंग के शिकार हो सकते […]

क्राइम अनकंट्रोल. हर पांचवें दिन शहर की दुकानों के टूटे ताले, हुई लूटपाट

सचेत हो जायें, पुलिस के पंचायत चुनाव में व्यस्त होने के चलते क्राइम कंट्रोल पटरी से उतर गया है़ वारदातें बढ़ी है़ं अपराधियों का गैंग सक्रिय है़ लिहाजा अलर्ट रहे़ं पुलिस के भरोसे रहे, तो किसी भी गैंग के शिकार हो सकते है़ं

बेतिया : शाम ढ़लते ही हो रही लूट व दुकानों के धड़ाधड़ टूट रहे ताले इस बात का सबूत दे रहा है कि लूटेरे बेखौफ हो गये है. चोर, लूटेरे व रंगदारों का गैंग बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहा है़ चुनावी सीजन में पुलिसिया हनक जहां गुम सी दिख रही है, वहीं अपराधियों का गिरोह सक्रिय होता दिख रहा है़ रिकार्ड तस्दीक करते हैं कि मई माह में पुलिस की पकड़ क्राइम कंट्रोल से ढ़ीली पड़ गई़ नतीजा यह माह अपराध के नाम रहा है़ माह के हर तीसरे दिन जहां हत्या होने से जिला सहम गया, वहीं हर पांचवे दिन चोरों, लूटेरों ने मौज उड़ाई़

पूरे माह पुलिस अपराधियों के पीछे भागती नजर आयी और अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए वारदातों को अंजाम देते रहे़ं खासकर शहर में भी इस माह खासा अपराध बढ़ा़ पुराने अपराधी तो पुलिस की पकड़ से दूर थे ही, लिहाजा इस नाकामी का फायदा उठाते हुए आइएम रॉयल नामक गैंग ने शहर में रंगदारी की दुनिया में जोरदार इंट्री मार ली़ दुकानों पर परचा चस्पा बड़े व्यवसायियों के चेहरों पर खौफ भी चस्पा दिया़ 22 मई को बेल्डर मिस्त्री को जख्मी कर रॉयल ने शहर में दस्तक दी और दो दुकानों से दस-दस लाख की रंगदारी मांग डाली़ पुलिसिया निष्क्रियता ही रही कि सप्ताह भर बाद रॉयल ने प्रभावती ड्रग हाउस के दुकान पर परचा चिपका 25 लाख की रंगदारी की पेशकश कर डाली और 16 मई को गार्ड पर गोली भी चलायी़

हर तीसरे दिन बहा खून : मई माह में सबसे अधिक कत्ल हुई और खून बहे़ हत्या की शुरुआत एक मई से ही योगापट्टी में रिंकू देवी की हत्या से हुई़ इसके बाद दो मई को मझौलिया में लालसा देवी की हत्या, 3 मई को शहर में शातिर अपराधी यासीर की हत्या, 4 मई को चनपटिया में प्रियंका व सिकटा में सदरून नेशा की हत्या, 7 मई को श्रीनगर में महिला की हत्या, 13 मई को मुफस्सिल के महनागनी में लापता छात्र राकेश की हत्या का मामला सामने आया़ कत्ल यहीं नहीं थमी, इसके बाद 14 मई को चनपटिया के सिसवनिया में गुड्डू दास की गला रेत हत्या कर दी गई़ 17 मई जगदीशपुर बरात में गयी बालिका के साथ गैंगरेप के बाद मर्डर किया गया़ 24 मई को बैजुआ के पूर्व मुखिया समेत दो की हत्या व 27 मई को शहर के आर्य समाज रोड में नीशा देवी की हत्या कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें