यात्रियों के िलए बुनियादी सुविधाओं का रेलवे रखेगा ख्याल
राजस्व लाभ के लिए चलायें टिकट जांच अभियान
बेतिया : समस्तीपुर रेलमंडल के एडीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि रेलवे अपनी बुनियादी सुविधाओं में सुधार लायेगा. इसके लिए विभाग की ओर से नई योजना के तहत रेल हमसफर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से रेल में सफर करने वाले यात्रियों को हर बुनियादी सुविधा मिले इसका ख्याल रखा जायेगा. रविवार को बेतिया रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान एडीआरएम राजेश पांडेय ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने स्टेशन प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि स्टेशन पर स्वच्छता व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए.
इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. रेलवे को राजस्व की क्षति नहीं हो, इसके लिए यात्रियों के पास टिकट रहे. इसके लिये स्टेशन के प्रवेश द्वार पर हर आने-जाने वाली गाड़ी के समय पर टिकट जांच अभियान चलाना अनिवार्य है. ताकि यात्रियों में टिकट लेने की प्रवृत्ति जागृत हो. मौके पर समस्तीपुर रेल मंडल के डीसीएम विरेन्द्र मोहन, डीसीआइ मदन कुमार झा आदि मौजूद रहे़
26 से एक जून तक ट्रेन हमसफर
ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे का कायदा-कानून बताने के लिए 26 से 1 जून तक हमसफर योजना लागू की गयी है. इसके तहत यात्रियों को शुद्ध भोजन, टिकट लेने की प्रवृत्ति, गाड़ी में परेशानी होने पर अगले स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक व वरीय अधिकारियों से भी शिकायत करने की जानकारी दी जा रही है. ताकि यात्रियों को हर सुविधा मिल सके.
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते एडीआरएम राजेश पांडेय व मौजूद अन्य लोग.
स्टैंड को अधिक जमीन पर बिफरे एडीआरएम
बेतिया रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने साइकिल स्टैंड का भी निरीक्षण किया. जहां स्टैंड के लिए अधिक जमीन मुहैया कराने के लिए स्टेशन प्रबंधक विनय कुमार को कड़ी फटकार लगायी. जमीन की मापी करा अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश भी दिया.
