बेतिया / योगापट्टी : नया बस्ती जगीराहा में सरेह में शौंच करने गयी छात्रा का अपहरण गांव के दो युवकों ने कर लिया है़ इस बावत अपहृता के पिता ने योगापट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ दर्ज प्राथमिकी में नया बस्ती जगीराहां के पप्पू अंसारी, उसके पिता शमसूल अंसारी, मां अनवरी बेगम व सहयोगी फैयाजुल अंसारी को आरोपी बनाया गया है़ प्राथमिकी में बताया गया है अपहृता जगीराहां प्राथमिक विद्यालय उर्दू की वर्ग चार की छात्रा है़
जब वह स्कूल जाती थी, तो आरोपी पप्पू अंसारी छिंटाकशी व छेड़खानी करता था़ छात्रा सरेह में शौच के लिए गयी व घर वापस नहीं आयी़ तब उसके परिजनों ने काफी खोज-बीन किया, तो ग्रामीणों ने बताया कि पप्पू व फैयाजुल बाइक से अपहृता को लेकर जा रहे थे़ इस बावत जब अपहृता छात्रा के पिता पप्पू अंसारी के घर शिकायत करने पहुंचे,तो उसके पित शमसूल अंसारी व मां अनवरी बेगम ने मारपीट कर भागा दिया़ योगापट्टी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है़