बेतिया : यूं तो डीटीओ कार्यालय में हेराफेरी व दलाली के मामले आये दिन सुर्खियों में आते थे, शिकायतें भी होती थी़ लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी जांच कराने की कोई जहमत नहीं उठायी़
Advertisement
सुर्खियों में आते थे मामले, लेकिन आज तक नहीं हुई थी जांच
बेतिया : यूं तो डीटीओ कार्यालय में हेराफेरी व दलाली के मामले आये दिन सुर्खियों में आते थे, शिकायतें भी होती थी़ लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी जांच कराने की कोई जहमत नहीं उठायी़ नतीजा अफसर से लेकर कर्मियों का मन बढ़ता गया, जेबें फुल होती गयी और पैसे के मद में चूर कर्मी चूक […]
नतीजा अफसर से लेकर कर्मियों का मन बढ़ता गया, जेबें फुल होती गयी और पैसे के मद में चूर कर्मी चूक पर चूक करते रहे़ इसकी पुष्टि इस बात से हो रही है कि घोटालेबाजों ने मई माह में ही दिसंबर 2016 का टैक्स काट दिया है़ गनीमत रहा कि समय पर हेराफेरी का यह मामला महालेखाकर की ऑडिट में पकड़ी गई, नहीं तो ग्राहकों को लूटने का यह सिलसिला जारी रहता़ पुलिस की माने तो डीटीओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी अपने कार्यों में जितना दक्ष नहीं थे, उससे ज्यादा गड़बड़ी करने में माहिर बन गये थे़
बड़े वाहन मालिकों से इनकी अच्छी-खासी दोस्ती हो गयी थी़ बकाया टैक्स लेने पर वाहन मालिकों को रसीद नहीं दी जाती थी और क्म्पयूटर में छेड़छाड़ कर छह माह, साल भर पीछे की तारीख में टैक्स जमा कर बाकी पैसा खुद रख लेते थे़
पूर्व में डीटीओ-एमवीआई भी संदेह में दायरे में : इस मामले की यदि ठीक से जांच हुई तो कई अफसरों के गले में फंदा फंस सकता है़ चूंकि कर्मियों ने खेल का यह मामला वर्ष 2012 से चलने की बात कबूली है़ लिहाजा पूर्व में रहे कई डीटीओ व एमवीआई भी पुलिस के संदेह में दायरे में है़ं इसमें डीटीओ रहे विजय कुमार प्रभात, प्रभारी डीटीओ शैलेष कुमार,
विनय कुमार ठाकुर, डीटीओ राजकुमार, प्रभारी डीटीओ संजय कुमार और एमवीआई रहे राकेश कुमार भी पूछताछ के जद में आ सकते है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement