24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी को जहर देकर मार डाला

मर्डर. मेराज उर्फ रिंकू के भाई की रिश्ते की सास है प्रेमिका सहाना खातून बेतिया के कालीबाग मोहल्ले में मिला शव हत्या कर शव को बगीचे में फेंका घटना के बाद प्रेमिका बच्चों के साथ घर छोड़कर हुई फरार सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा प्रेमिका के घर से मोबाइल, […]

मर्डर. मेराज उर्फ रिंकू के भाई की रिश्ते की सास है प्रेमिका सहाना खातून

बेतिया के कालीबाग मोहल्ले में मिला शव
हत्या कर शव को बगीचे में फेंका
घटना के बाद प्रेमिका बच्चों के साथ घर छोड़कर हुई फरार
सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
प्रेमिका के घर से मोबाइल, गिलास व कई संदिग्ध सामान जब्त
बेतिया : शहर के कालीबाग मोहल्ले में एक प्रेमिका ने प्रेमी को जहर देकर मार डाला. हत्या के बाद प्रेमी यासीम आराफात उर्फ खालिद के शव को किशनबाग इस्लामिया नगर स्थित एक बगीचे में फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमिका सहाना खातून अपने बच्चों के साथ घर छोड़ कर फरार हो गयी है.
घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा, कालीबाग ओपी प्रभारी नरेंद्र कुमार व नगर थाना के दारोगा एजाज अहमद घटनास्थल पर पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने प्रेमिका के घर की तलाशी ली. एसडीपीओ ने बताया कि खालिद आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था.
उसका सहाना से वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका के घर की तलाशी ली गयी है. वहां से उसका मोबाइल फोन व ग्लास को जब्त किया गया है. जबकि बिस्तर पर झाग पाया गया. इसकी फोरेंसिक जांच करायी जायेगी.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह किशनबाग इस्लामिया नगर स्थित एक बगीचे में शौच गये लोगों ने कालीबाग के मोहम्मद सकलैन के 30 वर्षीय पुत्र खालिद का शव देखा. शव मिलने की सूचना मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए बगीचे में लोगों की भीड़ उमड़ गयी.
दो िदन पूर्व गुजरात से कमा कर लौटा था खालिद
बताया जाता है कि खालिद दो दिन पूर्व कमा कर गुजरात से घर आया था. घर आने के बाद वह अपनी प्रेमिका सहाना से मिलने उसके घर गया था, लेकिन वह घर वापस नहीं आया. उसका शव बगीचे में मिला. शव मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस की दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गयी.
रिंकू की गोली मारकर खालीद ने कर दी थी हत्या
यासीन आराफात उर्फ खालीद ने वर्ष 2011 में कालीबाग के मेराज हुसैन उर्फ रिंकू की हत्या गोली मार कर दिया था. हत्या के आरोप में पुलिस ने 19 सितंबर 2011 में खालीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी. चार साल जेल में रहने के बाद वर्ष 2015 में जेल से खालीद रिहा हुआ था. जेल रिहा होने के बाद भी सहाना से प्रेम प्रसंग चलता रहा है.
सगे भाई से रंगदारी मांगने का निकला था इश्तेहार
कालीबाग ओपी प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि यासीन आराफात उर्फ खालीद ने हाल के दिनों में अपने सगे भाई से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी का मामला सत्य पाया गया था. खालीद के फरारी को लेकर उसके नाम से इश्तेहार निकला था. लेकिन उसकी शव किशुनबाग के एक बगीचे में मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें