शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों दी सूचना
Advertisement
हंगामे की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद पहुंचीं विद्यालय
शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों दी सूचना वार्ड पार्षद की सूचना पर पहुंचे एमडीएम प्रभारी, बोले रसोइया पर होगी कार्रवाई आदर्श जिला बनाने को ले सांसद ने उठायी आवाज सांसद ने ग्राम योजना को ले जिले में स्वच्छता एवं अन्य संसाधनों के लिए मांगी राशि सदन को बताया कि चंपारण से ही महात्मा गांधी ने सत्याग्रह […]
वार्ड पार्षद की सूचना पर पहुंचे एमडीएम प्रभारी, बोले रसोइया पर होगी कार्रवाई
आदर्श जिला बनाने को ले सांसद ने उठायी आवाज
सांसद ने ग्राम योजना को ले जिले में स्वच्छता एवं अन्य संसाधनों के लिए मांगी राशि
सदन को बताया कि चंपारण से ही महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन की थी शुरुआत
बेतिया : लोकसभा में सांसद डा संजय जायसवाल ने पश्चिम चंपारण को आदर्श जिला बनाने की मांग की. शून्य काल के दौरान उठाये गये सवाल में ग्राम योजना कार्यक्रम के तहत जिले को स्वच्छ व अन्य संसाधन मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त राशि देने की बात कही. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने चंपारण से सत्याग्रह आंदोलन की शुरूआत की. उनके कृतियों को जिन्दा व संरक्षित करना आवश्यक है.
सदन से यह भी मांग किया कि सत्याग्रह शताब्दी को लेकर रक्सौल या मोतिहारी से सुपर फास्ट एक ट्रेन चलायी जाय. जिसका मांग विगत एक वर्षों से किया जाता रहा है. वहीं बाूप के चंपारण आगमन के दौरान हजारीमल धर्मशाला बिताये गये क्षण का चित्र सदन के पटल पर सांसद ने रखा. लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि बिहार सरकार को स्वयं वे पत्र लिखें कि धर्मशाला की जमीन पर गांधी भवन बने. जमीन मिलने पर भवन निर्माण व गांधी से जुड़ी वस्तुओं को सुरक्षित रखने के लिए संसदीय निधि से 50 लाख रूपया देने की बात सदन को सांसद ने बतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement