तेज आयी आंधी पानी में पेड़ गिरने के कारण एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
नरकटियागंज : तेज आई आंधी में एक महिला की मौत हो गई है़ जब कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है़ घायलों को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भरती किया गया, जिसमे एक की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेतिया रेफर कर दिया है़
इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को देर शाम आई तेज आंधी में केहुनिया गांव के उपाध्याय टोला में एक घर के गिरने से एक 22 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है़ जबकि उसी घर में एक अन्य महिला का कमर टूट गया है़ मृतक महिला उपाध्याय टोला निवासी ताज मुहम्मद की पत्नी रूखसाना खातून है़ जबकि घायल महिला की पहचान 60 वर्षीय तैमूला खातून के रूप में की गई है़
विदित हो कि सोमवार की संध्या तेज आंधी आई हुई थी़ जिसमे केहुनिया गांव के उपाध्याय टोला निवासी जैनूल मियां का झोपड़ी गिर गया़ जिसमे तैमूला खातून दब गई़ सास को झोपडी में दबा देखकर उसकी पतोहू रूखसाना उसे बचाने के लिए गई तब तक घर में लगा ईंट का पीलर रूखसाना के उपर गिर गया़ जिसमे दबकर उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो
गयी जबकि उसकी सास को ग्रामीणों ने घायल अवस्था में स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया़ वही पंडई चौक पर पेड गिरने के कारण एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है़ घायल बाइक चालक की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के महायोगिन गांव निवासी हरिहर महतो के रूप में हुई है़ इस संबंध में बताया जाता है
कि हरिहर महतो बाईक से अपने घर जा रहा था़ तभी आई तेज आंधी मे एक पेड़ उसके उपर गिर गई़ जिसमे वह दबकर घायल हो गया़ सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भरती कराया़ मगर डक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बेतिया रेफर कर दिया है़