टेंपो पलटने से बच्ची की मौत
Advertisement
बोलेरो दुर्घटना का मामला, लाश पहुंचते ही मचा कोहराम , चहुंओर क्रंदन
टेंपो पलटने से बच्ची की मौत बेितया ़/साठी : थाना क्षेत्र के मीर टोला लछनौता के पास रविवार को एक टेंपो पलटने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई थी तथा तीन अन्य घायल हो गये . इस मामले में महाल चौकीदार धुरप यादव के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई […]
बेितया ़/साठी : थाना क्षेत्र के मीर टोला लछनौता के पास रविवार को एक टेंपो पलटने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई थी तथा तीन अन्य घायल हो गये . इस मामले में महाल चौकीदार धुरप यादव के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अपने दिये गये आवेदन में चौकीदार ने बताया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुझे सूचना मिली की धमौरा बारीटोला के बीच एक टेंपो पलट गई है जिसमें एक बच्ची की मौत तथा तीन अन्य घायल हो गये हैं .
जब मैं घटना स्थल पर पहुंच कर पता किया तो पता चला कि धमौरा पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार नेहा तिवारी के पति नीरू तिवारी उक्त टेंपो के चालक थे जो तेज गति एवं लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे जिसके चलते यह घटना घटी . इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मुखिया पद के प्रत्याशी नेहा तिवारी के पति नीरू तिवारी पर धारा 304,ए एवं 297 के तहत मामला दर्ज कर टेंपों चालक के गिरफ्फ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement