13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”समय से मिलता इलाज तो बच जाती जान” कुव्यवस्था

सांसद ने अस्पताल में दौरे के बाद जतायी नाराजगी, बोले गंभीर हालत में मरीजों को तड़पता देख, सांसद ने अधीक्षक को लगायी फटकार बेतिया़ : हादसे की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे सांसद डा संजय जायसवाल ने जमकर नाराजगी जताई. पूरे घटनाक्रम व अस्पताल में इलाज का जायजा लेने के बाद सांसद ने गंभीर आरोप […]

सांसद ने अस्पताल में दौरे के बाद जतायी नाराजगी, बोले

गंभीर हालत में मरीजों को तड़पता देख, सांसद ने अधीक्षक को लगायी फटकार
बेतिया़ : हादसे की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे सांसद डा संजय जायसवाल ने जमकर नाराजगी जताई. पूरे घटनाक्रम व अस्पताल में इलाज का जायजा लेने के बाद सांसद ने गंभीर आरोप लगाये. बोले कि यदि अस्पताल में समय से डॉक्टर पहुंच जाते तो घायलों को बचाया जा सकता था.
सांसद डा जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल की इमरजेंसी में रात के समय जूनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी थी. सीनीयर डॉक्टर नहीं थे. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोग घंटों तड़पते रहे.
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर इसकी सूचना न तो अपने सीनियर को दिया व न हीं समुचित इलाज करने की जहमत उठायी. कुव्यवस्था को लेकर उन्होंने एमजेके अस्पताल अधीक्षक डा. अरूण कुमार सिंह को फटकार लगायी व व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.
वहीं नौतन विधायक नारायण साह ने कहा कि अस्पताल प्रशासन की कुव्यवस्था का देन है कि आये दिन मरीजों की मौत होती है. हंगामा भी होता है. हंगामें को जोर जबरदस्ती दबा दिया जाता है, लेकिन इसमें सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें