21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी पत्रकार रवीश कुमार को मिला पीर मुहम्मद मुनिस अवार्ड

हिंदू-मुसलिम एकता के प्रबल पक्षधर थे मुनिस चंपारण संघर्ष व सृजन की भूमि वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत बोले, मुनिस जैसे पत्रकारों की आज आवश्यकता मुनिस को मिले भारत रत्न, उनके नाम से खुले स्कूल: रहमान समाज को दिशा देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना उद्देश्य: होदा व्याख्यान बेतिया : वरिष्ठ पत्रकार सह राज्यसभा सांसद हरिवंश ने […]

हिंदू-मुसलिम एकता के प्रबल पक्षधर थे मुनिस

चंपारण संघर्ष व सृजन की भूमि
वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत बोले, मुनिस जैसे पत्रकारों की आज आवश्यकता
मुनिस को मिले भारत रत्न, उनके नाम से खुले स्कूल: रहमान
समाज को दिशा देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना उद्देश्य: होदा
व्याख्यान
बेतिया : वरिष्ठ पत्रकार सह राज्यसभा सांसद हरिवंश ने कहा कि महापुरुषों के समृद्ध विचार समाज की प्रेरणा शक्ति हैं. इससे समाज को ताकत मिलती है. चंपारण संघर्ष व सृजन की भूमि रही है. जिसने देश को अनेकों महापुरुष दिये हैं. मोहम्मद मुनिस उन्हीं विभूतियों में एक थे.
श्री हरिवंश रविवार को एमजेके कॉलेज में हिकमत फाउंडेशन की ओर से आयोजित पीर मोहम्मद मुनिस व्याख्यान सह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मुहम्मद पीर मुनिस की अभिमानी पत्रकारिता व चंपारण की पीड़ा की अभिव्यक्ति ने ही महात्मा गांधी को चंपारण आने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने यहां पहुंच कर सत्याग्रह की शुरुआत की. आज हमारी आबादी जरूर बढ़ रही है, लेकिन वसूल के लिए अपना सब कुछ दावं पर लगा कर समाज की पीड़ा को उजागर करने वाले लोग पैदा नहीं हो रहे हैं. मोहम्मद मुनिस ने अपना सब कुछ दावं पर लगा कर चंपारण की पीड़ा को उजागर किया था. मुनिस जैसे लोगों को हमें अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए याद करने की जरूरत है.
वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत ने कहा कि मुनिस हिंदू-मुसलिम एकता के प्रबल पक्षधर थे. उन्होंने ने ही बापू को चंपारण लाने का प्रयास किया था. जिसकी बदौलत सत्याग्रह आंदोलन यहां से प्रारंभ हुआ. बापू ने 1947 में पटना दौरे के दौरान कहा भी था कि आज मैं जो कुछ भी हूं चंपारण व बिहारियों की बदौलत हूं. श्रीकांत ने कहा कि आज जरूरत है कि पीर मोहम्मद मुनिस जैसे चंपारण के गुमनाम लोगों पर काम हो.
डा. विरेंद्र नारायण यादव ने मोहम्मद मुनिस के कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि आज फिर से मुनिस जैसे पत्रकारों की आवश्यकता इस देश व समाज को है. भारतीय पुलिस सेवा के अब्दुल रहमान ने चंपारण की पीड़ा को देश भर में उठा कर लोगों को जागरूक करने वाले पत्रकार, लेखक पीर मोहम्मद मुनिस को भारत रत्न सम्मान दिये जाने की बात कही. मधुबन विधायक रणधीर सिंह ने हिकमत फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए समाज का मार्गदर्शन करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने की बात कही.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद गुलरेज होदा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कहा कि हमारा उद्देश्य सामाजिक, राजनैतिक, आध्यात्मिक व शिक्षा के क्षेत्र में समाज को दिशा देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना है. ताकि एक सभ्य व विकसित समाज का मार्ग प्रशस्त हो सके. मौके पर डा. फैयाज अहमद, डा. ओपी गुप्ता, अफरोज साहिल, रूहुल अमीन खां सहित काफी संख्या में शिक्षाविद्, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सम्मानित हुए पत्रकार रवीश
हितमत फाउंडेशन की ओर से पीर मोहम्मद मुनिस पत्रकारिता सम्मान से टीवी पत्रकार रविश कुमार को सम्मानित किया गया. हालांकि कार्यक्रम में रवीश मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके द्वारा रिकार्ड कर भेजे गये संदेश को सुनाया गया. जिसमें रवीश ने आज की पत्रकारिता पर चिंता व्यक्त की है.
जल संरक्षण ही जलसंकट से बचने का उपाय
पानी को करना होगा संरक्षित
बोले जलपुरुष
जल सत्याग्रह
आहर-पइन बचाओ अभियान के कार्यक्रम में बोले जलपुरुष
वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक भी हुए शामिल, जल संरक्षण पर िदया जोर
पानी ही जीवन
वृंदावन में जल सत्याग्रह के अवसर पर छात्राओं की ओर से निकाली गयी रैली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें