11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल में लेट लतीफी पर भड़के ग्रामीण, फूंका पुतला

ग्रामीणाें का आरोप, समय से स्कूल नहीं आते हैं शिक्षक प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षकों पर लगाया मनमानी का आरोप श्रीनगर : थाना क्षेत्र के बगही बघंबरपुर पंचायत के सहदेव राय के टोला में पदस्थापित प्रधानाध्यापक व चार शिक्षकों पर मनमानी का आरोप लगाकर शनिवार को ग्रामीण भड़क उठे. शिक्षकों के लेटलतीफी को लेकर सभी ने […]

ग्रामीणाें का आरोप, समय से स्कूल नहीं आते हैं शिक्षक

प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षकों पर लगाया मनमानी का आरोप
श्रीनगर : थाना क्षेत्र के बगही बघंबरपुर पंचायत के सहदेव राय के टोला में पदस्थापित प्रधानाध्यापक व चार शिक्षकों पर मनमानी का आरोप लगाकर शनिवार को ग्रामीण भड़क उठे. शिक्षकों के लेटलतीफी को लेकर सभी ने पहले हंगामा किया, फिर प्रधानाध्यापक का पुतला फूंका.
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं आते है. शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर समय से पहले विद्यालय छोड़ देते है. विद्यालय में पठन-पाठन के कार्य न कर आपस में गप्पे लड़ाते रहते है. जब तक इन शिक्षकों का स्थानांतरण इस विद्यालय से नहीं किया जाता है. तब तक विद्यालय में ताला बंद रहेगा. शिक्षकों का समय से विद्यालय नहीं आने पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. बच्चे वर्ग में बैठते है. लेकिन शिक्षक विद्यालय प्रांगा में बैठकर मौज मस्ती करते है. ग्रामीण जयलाल कुमार, हरेंद्र चौधरी, मुन्ना कुमार साह, विपिन कुमार, सिपाही चौधरी, राजमोहन चौधरी, हरिलाल पडित, शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रमोद पासवान, सचिव सुगांति देवी आदि ने पुतला दहन किया.
डीएम के आदेश पर पहुंचे डीपीओ
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहदेव राय के टोला में विगत तीन दिनों से ग्रामीणों द्वारा ताला बंदी किये जाने को लेकर डीएम लोकेश कुमार सिंह के आदेश पर स्थापना डीपीओ बीएन सिंह व शिक्षा अभियान के डीपीओ मोतिउर्रहमान शनिवार को विद्यालय में पहुंच कर ग्रामीणों की शिकायत सुनी. ग्रामीणों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक विद्यालय समय पर नहीं आते है. बच्चों के पठन-पाठन पर रूची नहीं लेते है.
म ध्याह्न भोजन मेन्यू के अनुसार नहीं बनाया जाता है. डीपीओ ने आश्वासन दिया कि जून 2016 को प्रथम सप्ताह में इस विद्यालय के सभी शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है. प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक सोमवार से समय पर विद्यालय आयेगें तथा बच्चों को पठन-पाठन समय तालिका के अनुसार करायेगें. तब जाकर ग्रामीण शांत होकर विद्यालय का ताला खुला. उन्होंने ग्रामीणों का आवेदन लिया. साथ ही कहा कि कोई शिक्षक समय से नहीं आते है. तो मुझे सूचना दे. उनके उपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel