14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 फरवरी को हुए शिशुओं के जन्म, अब चार साल बाद मनेगा जन्मदिन

खास दिन में आये नन्हे मेहमान बर्थडे यानि जन्मदिन किसी भी इंसान की जिंदगी में खास मायने रखता है. लेकिन, 29 फरवरी को जन्म लेने वाले लोगों के लिए यह और भी रोमांचित करने वाला होता है. क्योंकि चार साल के बेसब्री से इंतजार के बाद उन्हें बर्थडे सेलीब्रेशन का मौका मिलता है. इस बार […]

खास दिन में आये नन्हे मेहमान

बर्थडे यानि जन्मदिन किसी भी इंसान की जिंदगी में खास मायने रखता है. लेकिन, 29 फरवरी को जन्म लेने वाले लोगों के लिए यह और भी रोमांचित करने वाला होता है. क्योंकि चार साल के बेसब्री से इंतजार के बाद उन्हें बर्थडे सेलीब्रेशन का मौका मिलता है. इस बार 29 फरवरी को एमजेके अस्पताल में 27 मेहमानों का आगमन हुआ है. इनके घर अभी किलकारी गूंजी हैं, लेकिन ‘हैप्पी बर्थडे’ की गूंज अब साल 2020 में ही गूजेगी. तो है ना यह दिन और नन्हें मेहमान दोनों खास…..
बेतिया : साल 2016. माह: फरवरी. तारीख: 29. जैसे इस खास दिन व संयोग में एमजेके सदर अस्पताल में 27 नन्हें मेहमान आये. किलकारी गूंजती रही. बधाइयों को भी दौर शुरू हो गया. रिश्तेदार भी शुभकामना देने में जुट गये. लेकिन, इस बीच जब यह याद आया कि आज तो खास दिन है.
खास है ये दिन
इस मेहमान का जन्मदिन चार साल बाद आयेगा और यह पल रोमांचित हो उठा और दंपपतियों संग परिवार की खुशियां भी कई गुनी बढ़ गयीं. एमजेके सदर अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, रात 12 बजे से 29 फरवरी की शाम तक कुल 27 महिलाओं का प्रसव के बाद शिशु का जन्म हुआ.
इसके अलावे शहर के अन्य मैटर्निटी अस्पतालों, नर्सिंग होम में भी इस खास दिन कई शिशुओं का जन्म हुआ. डा. अमिताभ चौधरी बताते हैं कि यूं तो हर दिन खास हैं, लेकिन बेसब्री से इंतजार के बाद आने वाले 29 फरवरी की बात ही अलग है.
क्यों खास है 29 फरवरी
एमजेके कॉलेज के गणित प्राध्यापक प्रो. टीके चक्रवर्ती ने बताया कि चार से विभाज्य होने वाले साल को लीप ईयर कहते हैं. इस ईयर में 366 दिन होते हैं, और फरवरी 29 दिनों की होती है. यह चार साल में एक बार आता है. लिहाजा यह दिन खास है.
सात फेरे में बंधे, 2020 में सालगिरह
अमूमन अपनी शादी की सालगिरह भूल जाने के चलते पत्नी की नाराजगी सहने वाले पतियों के लिए भी 29 फरवरी का यह दिन खास रहा. इस दिन शहर में शादियों की धूम रही है. कई जोड़ों ने सात फेरे लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें