10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान बसेरा के तहत गरीबों को दी जायेगी भूमि

बेतिया़ : डीएम लोकेश कुमार सिंह ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित परिवारों की सूची सीडी सहित जिला राजस्व कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वासरहित परिवारों को वासभूमि उपलब्ध कराने के लिए अभियान बसेरा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस अभियान के […]

बेतिया़ : डीएम लोकेश कुमार सिंह ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित परिवारों की सूची सीडी सहित जिला राजस्व कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वासरहित परिवारों को वासभूमि उपलब्ध कराने के लिए अभियान बसेरा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत वासरहित महादलित,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा वर्ग-1,पिछड़ा वर्ग-2 के परिवारों को वासभूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई चल रही है. सोमवार को डीएम विकास भवन के सभाकक्ष में सीओ के साथ बैठक कर रहे थे. समीक्षा में पाया गया कि 4266 महादलित, 869 अनुसूचित जाति, 981 अनुसूचित जनजाति, 1280 पिछड़ा वर्ग-1 एवं 1485 पिछड़ा वर्ग-2 परिवारों का सर्वेक्षण प्रतिवेदन जिला में प्राप्त हुआ है.
उन्होंने बेतिया राज की भूमि पर वास कर रहे परिवारों का भी सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है.सर्वेक्षण प्रतिवेदन में कहा गया है कि 5425 परिवारों के गैरमजरूआ मालिक भूमि, 820 को गैरमजरूआ आम, 1460 को पी़पी़ एवं 1176 परिवारों को क्रय नीति के तहत वासभूमि उपलब्ध होगी. इस क्रम में कुल उपलब्धि मात्र 285 है.
जिसमें गैर मजरूआ मालिक 124, गैरमजरूआ आम 41, पी़पी़ 67 एवं क्रय नीति के 53 मामले शामिल है. वहीं शहरी क्षेत्र में कुल वासरहित परिवारों की संख्या 2512 सर्वेक्षण प्रतिवेदन में बताया गया है. जिसमें अनुसूचित जाति के 2291 एवं अनुसूचित जनजाति के 221 परिवार शामिल है.
लक्ष्य के अनुपात में 10.50 प्रतिशत हुई वसूली : जिले में राजस्व वसूली का ग्राफ काफी नीचे गिरा है. लक्ष्य के अनुरूप महज 10.50 प्रतिशत ही वसूली हुई है. डीएम ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भूलगान राजस्व की अपेक्षाकृत काफी कम है. जिला में राजस्व की कुल वसूली मात्र 60.95 लाख हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें