सामंतवादी नहीं समाजवादी व्यवस्था लागू करो
Advertisement
कानून व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश मार्च
सामंतवादी नहीं समाजवादी व्यवस्था लागू करो राष्ट्रीय युवा शक्ति संरक्षण महासंघ ने दिया धरना बेतिया : युवाओं के विकास व रोजगार को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति संरक्षण महासंघ के बैनर तले कार्यकर्ताओं कलेक्ट्रेट के समीप मंगलवार को धरना दिया. महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक पंडित विपिन तिवारी ने कहा, देश व राज्य में सामंतवादी नहीं समाजवादी […]
राष्ट्रीय युवा शक्ति संरक्षण महासंघ ने दिया धरना
बेतिया : युवाओं के विकास व रोजगार को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति संरक्षण महासंघ के बैनर तले कार्यकर्ताओं कलेक्ट्रेट के समीप मंगलवार को धरना दिया. महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक पंडित विपिन तिवारी ने कहा, देश व राज्य में सामंतवादी नहीं समाजवादी व्यवस्था लागू होनी चाहिए. तभी समाज, राज्य व उसके बाद देश का विकास हो सकता है. रोजगार नहीं मिलने के कारण युवा वर्ग अन्य दिशा की ओर भटक जा रहे है.
इससे उनकी ऊर्जा का गलत इस्तेमाल हो रहा है. इसके लिए जाति भेद के आधार पर नहीं रोजगार की व्यवस्था नहीं युवाओं को रोजगार की गारंटी देनी होगी. अभिमन्यु राव ने कहा कि युवाओं ही देश का भविष्य है लेकिन इसकी जानकारी रहते हुए भी आज इस वर्ग का शोषण किया जा रहा है. युवाओं में भी जाति व धर्म के नाम पर फूट डाला जा रहा है. युवाओं को रोजगार की जरूरत है इस पर काम होनी चाहिए. धरना के बाद डीएम को भी महासंघ के सदस्यों ने ज्ञापन सौपा. धरना को मुकेश राय, मुकेश कुमार अंबेदकर, इमाम खान, अली इमाम भारती, अजय कुमार सोनी, अवधेश प्रसाद, नंद मिश्रा, राजीव कुमार, गणेश राम व कौशल किशोर उर्फ पिंटु आदि ने संबोधित किया.
मुख्य मांग
युवा कैदियों के कांड का त्वरित हो निष्पादन, मिले रोजगार परक शिक्षा की ट्रेनिंग
युवाओं के लिए हर पंचायत में बने पुस्तकालय
स्नातक के छात्र-छात्राओं को मिले बेरोजगारी भत्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement