असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा में आग लगाने की सूचना पर भड़के ग्रामीण
Advertisement
प्रतिमा जलाने को ले किया हंगामा
असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा में आग लगाने की सूचना पर भड़के ग्रामीण पुलिस अधिकारियों के पहल पर सुलझा मामला, प्रतिमा का किया गया विसर्जन बेतिया /मझौलिया : उत्क्रमित मध्य विद्यालय जौकटिया हिन्दी में मां शारदे की मूर्ति के जलने को लेकर गांव में सोमवार को तनाव फैल गया. गांव के एक गुट ने विद्यालय के […]
पुलिस अधिकारियों के पहल पर सुलझा मामला, प्रतिमा का किया गया विसर्जन
बेतिया /मझौलिया : उत्क्रमित मध्य विद्यालय जौकटिया हिन्दी में मां शारदे की मूर्ति के जलने को लेकर गांव में सोमवार को तनाव फैल गया. गांव के एक गुट ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया.
आक्रोशित लोगों के तेवर को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर प्रधानाध्यापक को प्रधान कक्ष में सुरक्षित रखा. इधर सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर, दारोगा विनोद दास दल-बल के साथ पहुंच गये. लेकिन स्थिति को नियंत्रित नहीं होते देख पुलिस अधिकारियों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे एएसपी अभियान राजेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार झा, जगदीशपुर थानाध्यक्ष योगेश्वर पासवान समेत शिक्षा विभाग के जिला एमडीएम, डीपीओ नासीर हुसैन, डीसीएलआर अखिलेश वर्मा, बीडीओ जितेंद्र राम आदि पहुंच गये.
प्रशासनिक मौजूदगी मे समाजसेवी दिलीप ओझा उर्फ तांत्रिक बाबा, सरपंच तुफान सहनी, सुरेश प्रसाद, माले नेता शंभु प्रसाद सिंह, नंदलाल प्रसाद आदि ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया. इसके बाद प्रशासन की देख-रेख मे प्रतिमा का विसर्जन बगल के लाल सरैया मन में किया गया. एएसपी राजेश अभियान ने बताया कि आपसी सहमति से शिक्षकों एवं ग्रामीणों के बीच लिखित रूप से शांति बहाल करा दिया गया है.
इधर आक्रोशित लोग स्कूल के शिक्षकों के स्थानांतरण के मांग पर भी अड़े थे. इधर एएसपी राजेश कुमार ने इसकी जानकारी डीएम लोकेश कुमार सिंह को दी मोबाइल पर दी. डीएम ने शिक्षा समिति के सदस्यों को जिला मुख्यालय में आने की बात कहीं. इस पर ग्रामीणों का आक्रोश ठंडा हुआ.
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प, आधा दर्जन जख्मी
गौनाहा़ मां सरस्वती की प्रतिमा की विसर्जन के दौरान दो गांवों के बीच सोमवार को झड़प हो गयी. इस घटना मे आधा दर्जन लोग जख्मी होने की सूचना मिली है. बताया जाता है कि श्रीरामपुर के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए पीपरिया दोन जा रहे थे. तभी गन्ना लदा ट्रैक्टर से साइड लेने के दौरान झगड़ा हो गया. मूर्ति विसर्जन मे शामिल युवकों ने ट्रैक्टर चालक भितिहरवा निवासी गोविंद राम की पिटाई कर दी. इसकी खबर मिलते हुए भितिहरवा के तेज बहादूर साह पहुंचे.
युवकों ने इनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इस घटना को लेकर भितिहरवा के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और आपस मे उलझ गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आरके. सिंह घटना स्थल पर पहुंच मामले को शांत कराते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement