13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी के महज 20 घंटे पहले युवती की हत्या

बगहा/चौतरवाः रायबारी महुअवा गांव में निकाह के करीब 20 घंटे पूर्व एक युवती की हत्या कर दी गयी. युवती को गोली मारी गयी. वारदात को सोमवार की रात बारह बजे के आसपास अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये. मौके पर पहुंची चौतरवा पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया है. युवती के […]

बगहा/चौतरवाः रायबारी महुअवा गांव में निकाह के करीब 20 घंटे पूर्व एक युवती की हत्या कर दी गयी. युवती को गोली मारी गयी. वारदात को सोमवार की रात बारह बजे के आसपास अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये. मौके पर पहुंची चौतरवा पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया है.

युवती के पिता के बयान के आधार पर पांच लोगों को नामजद किया गया है. ये सभी झारमहुई व रायबारी महुअवा गांव के रहनेवाले हैं. इनमें मो शफी, मो अरशद, मो लड्डन, मो सूदन व मो बच्च शामिल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, वारदात के बाद से आरोपित फरार बताये जाते हैं.

बताया जाता है, रायबारी महुअवा निवासी इरफान आलम पहले से शादीशुदा है. उसकी शादी दस साल पहले झारमहुई गांव के मो अरशद की बेटी निलोफा से हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन हुई थी, जिसके बाद से निलोफा अपने मायके में रह रही थी. निलोफा की ओर से इरफान पर कोर्ट में केस दायर किया गया था, जो अभी लंबित है. इसी बीच इरफान अपने गांव के ही इकबाल अहमद की बेटी गुड़िया से निकाह करने जा रहा था. 11 को दोनों का निकाह होना था. बताया जा रहा है, इसी से नाराज होकर आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel